• February 9, 2025 9:23 am

कटिहार में बन रहा पुल धंसा, सड़क भी ध्वस्त, बकिया सुखाय के लोगों की उम्मीद गंगा में समायी

ByPrompt Times

Aug 8, 2024
Share More

बिहार के कटिहार में बन रहे पुल का पाया धंस गया है. कटाव में सड़क भी ध्वस्त हो गयी है. बकिया सुखाय के लोगों में भारी निराशा है.

कटिहार में एक निर्माणाधीन पुल और सड़क कटाव की भेंट चढ़ गए. बकिया सुखाय पंचायत के लोगों को इस पुल और सड़क के बनने का इंतजार बेसब्री से था लेकिन गंगा के बढ़े हुए जलस्तर और कटाव की मार ये निर्माणाधीन पुल और सड़क नहीं झेल सके. 6 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे दोनों प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगा है.

बकिया सुखाय पंचायत की उम्मीदें गंगा में समायी

गंगा का जलस्तर इन दिनों फिर एकबार बढ़ा है. वहीं जिले का निर्माणाधीन पुल और सड़क गंगा की भेंट चढ़ चुका है. बता दें कि कटिहार का बकिया सुखाय पंचायत गंगा की दूसरी छोर पर है. यह पंचायत कटिहार जिले का अंग है लेकिन इसका मुख्य कनेक्शन भागलपुर जिला के पीरपैंती से अधिक रहता है. यहां के लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए एक सड़क और पुल का निर्माण कराया जा रहा था जो बिंदटोली के साथ जुड़ता.

पिछले साल ही पूरा होना था काम, बदली गयी थी डेडलाइन

इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2023 में ही पूरा हो जाना था. लेकिन बाद में इसका डेडलाइन 24 जुलाई 2024 कर दिया गया था. इस सड़क और पुल के बन जाने से बकिया सुखाय के लोगों को काफी सहूलियत होने वाली थी लेकिन यह प्रोजेक्ट अब बाढ़ की भेंट चढ़ चुका है.

करोड़ों की लागत से हो रहा था तैयार

कटिहार के इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बन रही सड़क कटाव की भेंट चढ़ चुकी है. जबकि पुल का एक पाया पानी में धंस गया है. बता दें कि कुल 6 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट में 2 पुलिया का निर्माण होना था जिसकी लागत करीब 2 करोड़ 40 लाख थी. जबकि अन्य राशि से सड़क का निर्माण होना था.

 

SOURCE – PRABHAT KHABAR

Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *