• May 8, 2024 4:42 pm

दावते इस्लामी संस्था का सरहनीय कार्य

ByPrompt Times

Sep 17, 2020
दावते इस्लामी संस्था का सरहनीय कार्य

रायपुर | पूरे वल्ड मे दावत-ए-इस्लामी संस्था है। इसकी एक ब्राँच रायपुर (छत्तीसगढ़) मे भी है । करोना वायरस (कोवीड-19) के मृत हुए इस्लामिक सुन्नी भाईयों एवं बहनों के बॉडी को पूरे मुस्लिम रीति-रिवाज़ से दफन करते है, यह एक सराहनीय काम है। आज के दौर मे इस वक्त करोना वायरस (माहामारी) के रुप मे सभी जगह फैलता जा रहा है, जिसके वजह से मृत शरीर को छूना तो दूर हाँथ तक नही लगाया जा सकता । ऐसी स्थिती मे दावत-ए-इस्लामी संस्था के नौजवानों के द्वारा पी.पी.ई.किट पहनकर मृत शरीर को मुस्लिम विधि (इस्लामिक तरीके) से गुस्ल देना, कफन, दफन, नमाज़े जनाजा पढ़ते है और दफन करते है। अपनी जाँन कि परवाह किये बिना इस काम को अंजाम देते है और खास बात यह है कि बिना एक पैसा किसी से लिये बगैर इस काम के अंजाम देते है । दावत-ए-इस्लामी संस्था के नौजवानों के इस नेक काम कि हमे हौसला देना चाहिए।

जरुरत मंद इस नम्बर पर संपर्क करें

(01)7000185322 (02) 9329277917
(03) 7999882810

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *