• April 27, 2024 6:30 am

कोरोना के 126 नये मरीज़ों की पहचान

ByPrompt Times

Sep 17, 2020
कोरोना की सभी जांच दरों में कमी की गई

*कोरोना से आज दो की मौत*

बलौदाबाजार |  जिले में 126 नये कोरोना मरीज़ों की पहचान की गई है। एक दिन में मिले कोरोना मरीज़ों की अब तक की जिले की सबसे बड़ी संख्या है। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या जिले में 2077 तक पहुंच गई है। कोरोना से 2 मरीज़ों की मौत भी दर्ज हुई है। पलारी के अमेरा ग्राम निवासी 55 वर्षीय पुरुष की रायपुर के वैदेही अस्पताल में आज मौत हो गई। दूसरी मौत सरसीवां निवासी 40 वर्षीय पुरुष है। जिनका निधन विगत 7 सितम्बर को हाईटेक अस्पताल भिलाई में हुआ। उनकी मौत की सूचना आज दर्ज की गई। मौत की संख्या जिले में अब 24 हो गई है। जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1078 है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में चल रहा है।        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज दर्ज 126 में से सबसे ज्यादा 49 मरीज़ अकेले   पलारी विकासखण्ड से हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड से 30 मरीज़, कसडोल विकासखण्ड से 18 मरीज़, भाटापारा से 16, सिमगा से 7 और बिलाईगढ़ से 6 मरीज़ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 935 मरीज़ रोगमुक्त होकर अपने घर में स्वस्थ जीवन बीता रहे हैं। मरीज़ों की भर्ती के बाद अभी भी 140 बीएड रिक्त हैं। अब तक 28 हज़ार 113 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। आज संक्रमित पाये गये लोगों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *