• April 26, 2024 6:35 am

एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने जिंदगी संवारने का नेक कार्य भी सफलता पूर्वक संपादित कर दिखाया

ByPrompt Times

Nov 11, 2020
एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने जिंदगी संवारने का नेक कार्य भी सफलता पूर्वक संपादित कर दिखाया

धमतरी/रायपुर। दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारकर बड़े मंचो में अवसर दिलाने वाली संस्था एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने जिंदगी संवारने का नेक कार्य भी सफलता पूर्वक संपादित कर दिखाया है।उल्लेखनीय है कि ये संस्था युवतियों के नेतृत्व में कार्य कर रही है जहां की दिव्यांग खिलाड़ी छात्राओं ने राज्य स्तर का पुरुस्कार भी प्राप्त किया है।
9 नवम्बर को ग्राम मुल्ले की रहने वाली पदमनी सतनामी का विवाह कुरूद निवासी डायमंड जांगड़ा के साथ सम्पन्न हुआ।वर-वधु दोनों दिव्यांग व अशिक्षित है।दोनों के रिश्ते की बात बीते साल नवम्बर में दिव्यांगों के परिचय सम्मेलन में देखने जानने के बाद तय हुई थी और इस वर्ष गर्मी में शादी होनी थी पर कोविड19 लॉकडाउन के चलते विवाह अब सम्पन्न हुआ।
परिचय सम्मेलन के पश्चात रिश्ता तय होने के बाद शादी का जिम्मा भी एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने लिया और बेटी को गृहस्थी सामान के साथ नई जिंदगी शुरू करने घर बसाने को विदा करने अन्य समाजसेवियों का सहयोग लिया जिन्होंने यथासंभव सहयोग किया जिसके फलस्वरूप डायमंड और पदमनी की शादी अच्छे से सम्पन्न हुई।
विवाह में आशीर्वाद स्वरूप उपहार एवं सहयोग प्रदान करने वाले रफ़ीक हलारी, अनूप यादव, श्रीमति शांति दामा, ललिता अग्रवाल, मीनल गोलछा, रिंकी अग्रवाल एवं महिला गुजराती समाज धमतरी, भगत चंद्राकर, सूरज देवांगन, कुरूद थाना प्रभारी श्री पांडेय, शीतल साड़ी कुरूद, जितेंद्र साहू व रायपुर से नेहा व कनिका का एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन की ओर से लक्ष्मी सोनी ने आभार जताते हुए कहा कि हम समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहते है जिसे लोगो की सहायता से सम्पन्न कर पाते है । नेक कार्य मे हमारा सहयोग करने वाले, साथ देने वालो का बहुत बहुत धन्यवाद हम जो कुछ भी संस्था के माध्यम से जो आज कर पा रहे है वो सब आप लोगो के मदद से ही संभव हो पा रहा है।

सुधीर आज़ाद तम्बोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *