• May 4, 2024 1:13 am

महाराष्ट्र और हिमाचल में अभी नहीं थमेगा बारिश का कहर, चार दिनों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट

22 जुलाई 2023 !  पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश ने कहर मचा रखा है। कई जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रखी है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश से हाहाकार मचा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रखी है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई में तो सड़कें तालाब बन गई हैं। वहीं, पालघर आज फिर रेज अलर्ट पर है।

महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। आईएमडी ने कल के लिए पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 23 और 24 जुलाई को येलो अलर्ट और 25-26 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी शिमला के उपनिदेशक बुई लाल ने बताया कि 1 जून से 22 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से 125 फीसद ज्यादा बारिश हुई है।

गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। नवसारी में लगातर वर्षा होने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया है। घंटों से गाड़ियां जाम में फंसी है।

महाराष्ट्र के यवतमाल में भारी बारिश के कारण जिले के कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए और कई घरों में पानी घुस गया। भारी बारिश के कारण कई कॉलोनियों में पानी भर गया, जिससे निवासी परेशान हो गए।

”  सोर्स :– ” जागरण ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *