• May 14, 2024 3:51 pm

लाहुल और किन्नौर की पहाड़ियों ने ओढ़ी सफेद चादर, केलांग की सड़कें बनी शीशा

ByPrompt Times

Nov 4, 2020
लाहुल और किन्नौर की पहाड़ियों ने ओढ़ी सफेद चादर, केलांग की सड़कें बनी शीशा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र की पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मंगलवार को जिला लाहुल-स्पीति सहित किन्नौर की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात (Snowfall) हुआ है। जिससे क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दी है। कल्पा में हल्की बारिश भी हुई है। देर शाम को भी लाहुल की ऊंची चोटियों रोहतांग , कोकसर में हिमपात हुआ है। जबकि किन्नर कैलाश, जौरखंडन, छितकुल की थौला पहाड़ी, सांगला कंडा, भावावैली की पहाड़ियों सहित पूह, निचार और कल्पा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने से दिलकश नजारा बन गया है। राजधानी शिमला (Shimla) में मंगलवार को मौसम (Weather) साफ रहा। जिसके चलते सैलानियों की यहां के पर्यटक स्थलों (Tourist Places) पर हलचल बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आगामी 9 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा।

केलांग (Kelong) में सोमवार से ही न्यूनतम तापमान शून्य से घटकर माइनस 5.6 डिग्री तक पहुंच गया है। यहां बर्फबारी के साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ना शुरू हो गई है। क्षेत्र में नदी-नाले जमने के साथ अब सड़कों पर गिरा पानी भी शीशा बनना शुरू हो गया है। सुबह और शाम के समय पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो गई है।

वहीं, देश विदेश में प्रसिद्ध हो चुकी हिमाचल की अटल रोहतांग टनल (Atal Rohtang Tunnel) के नॉर्थ पोर्टल में बर्फबारी के चलते पर्यटकों (Tourists) की आवाजाही बढ़ गई है। नॉर्थ पोर्टल के पास के होटलों (Hotel) में पर्यटकों की काफी भीड़ रह रही है। पर्यटक यहां बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं। कुछ पर्यटक पैदल चलते हुए तेलिंग गांव के आसपास पहुंच रहे हैं। हालांकि मनाली-रोहतांग दर्रा मार्ग अभी भी बर्फबारी के चलते बंद पड़ा है। बीआरओ ने रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) बहाल करने के लिए अपनी मशीनें लगा दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *