• May 21, 2024 5:28 am

90 दिनों से सिर चढ़कर बोल रहा इस कार का जादू, शोरूम में धड़ाधड़ बिक रहे मॉडल, कीमत 5.18 लाख रुपये

3 फरवरी 2022 | Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) ने साल के पहले महीने में अपनी बादशाहत साबित कर दी है। पिछले महीने यह देश की सबसे ज्यादा बिकने (best selling car in India) वाली कार रही।

Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) ने साल के पहले महीने में अपनी बादशाहत साबित कर दी है। पिछले महीने यह देश की सबसे ज्यादा बिकने (best selling car in India) वाली कार रही। वैगनआर ने पिछले महीने Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Maruti Baleno (मारुति नेक्सा बलेनो), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) जैसी कारों की बिक्री के मामले में पटकनी दी। वैगनआर के दबदबे को ऐसा समझा जा सकता है कि पिछले 90 दिनों से यह कार बिक्री के मामले में नंबर 1 बनी हुई है। इससे पहले पिछले साल अक्तूबर महीने में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की बेस्ट सेलिंग कार रही थी। तब से अब तक में मारुति वैगनआर ने किसी भी दूसरी कार को बेस्ट सेलिंग का खिताब जीतने का मौका नहीं दिया।

90 दिनों से मचा रखी है शोरूम में गदर

Maruti Suzuki की WagonR को पिछले साल नवंबर महीने में 16,853 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर के 19,729 मॉडल बिके। जबकि, पिछले महीने इसे 20,334 ग्राहकों ने खरीदा। यानी मारुति वैगनआर ने पिछले 90 दिनों बेस्ट सेलिंग का खिताब अपने नाम कर रखा है।

30 दिनों में कितने लोगों ने खरीदी वैगनआर?

30-

Maruti Suzuki WagonR को साल के पहले महीने में 20,334 ग्राहकों ने खरीदा, जो पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी की वैगनआर के 17,165 ग्राहकों ने खरीदा था। इतना ही नहीं दिसंबर महीने के मुकाबले भी इस कार की बिक्री बढ़ी है। दिसंबर 2021 में इसे 19,729 ग्राहकों ने खरीदा था।

मारुति वैगनआर के बाद पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जनवरी महीने में इसे 19,108 ग्राहकों ने खरीदा। यानी WagonR और Maruti Suzuki Swift की बिक्री में 1,226 यूनिट्स का फासला है। यानी मारुति स्विफ्ट के मुकाबले वैगनआर को पिछले महीने 1226 ग्राहकों ने ज्यादा खरीदा।

6 लाख रुपये से कम है शुरुआती कीमत

Maruti Suzuki WagonR की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.18 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.58 लाख रुपये तक जाती है।

22 kmpl तक का धांसू माइलेज देती है मारुति वैगनआर

इसके पेट्रोल मॉडल में 22.79 kmpl तक का शानदार माइलेज मिलता है। वहीं, Maruti Suzuki WagonR CNG में 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। इसके सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है, जो 6.19 लाख रुपये तक जाती है।

दो इंजन के साथ 8 वैरिएंट्स में आती है ये कार

मारुति वैगनआर भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। ग्राहक इसे कुल 8 वैरिएंट्स में खरीद सकते हैं।

Source;-“नवभारतटाइम्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *