• April 29, 2024 7:36 am

देश में तेजी से बढ़ रही है नए मामलों की संख्या, जानिए कोरोना के मौजूदा हालात के बारे में सब कुछ

6 जनवरी 2022 | पिछले साल कोरोना की भयावह दूसरी लहर का सामना करने के बाद एक बार फिर इस वैश्विक महामारी की स्थिति गंभीर हो रही है। कई राज्यों में इससे बचने के लिए फिर से प्रतिबंधों को लागू किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में पढ़िए देश में कोरोना और इसके नए वैरिेएंट ओमिक्रॉन की स्थिति के बारे में।

कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के साथ देश में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर खतरनाक तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 90,928 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के मामलों की संख्या भी 2620 हो गई है। इनमें से 995 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

महामारी की दूसरी लहर की तरह ही इस बार भी इस वायरस से महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित होते दिख रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमण के 797 मामले सामने आए हैं वहीं दिल्ली में इनकी संख्या 465 है। राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में ओमिक्रॉन संक्रमण के 121 मामलों की पुष्टि हुई है।

महाराष्ट्र: कोरोना के 26538 नए मामलों की हुई पुष्टि
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 26,538 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बताया है कि प्रदेश में अब तक कुल 260 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार मे कुछ प्रतिबंध लागू किए हैं लेकिन सरकार पूर्ण लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है। मुंबई में भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। 

अटारी में दैनिक रिट्रीट समारोह में प्रवेश पर प्रतिबंध
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी में दैनिक रिट्रीट सेरेमनी में सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यहां बड़ी संख्या में लोग इस सेरेमनी को देखने सीमा पर आते हैं, जिसके चलते यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के फैसले की आशंका बढ़ गई है। इसी समस्या से निपटने के लिए यहां प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

बिहार: बुजुर्ग ने किया 12 बार टीका लगवाने का दावा
एक ओर कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने की अपील की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर बिहार के मधेपुरा के एक बुजुर्ग ने दावा किया है कि वह 12 बार कोरोना टीका लगवा चुके हैं। यह दावा मधेुपुरा के रहने वाले 85 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने किया है। जिला प्रशासन ने इस बारे में कहा है कि इस दावे की सच्चाई तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंडल का कहना है कि उसने पहला टीका करीब 11 महीने लगवाया था।

इटली से अमृतसर आए विमान के 125 यात्री संक्रमित
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं। इसके साथ ही विदेशों से आने वाली उड़ानों और उनसे सफर करने वाले यात्रियों पर विशेष सख्ती की जा रही है। लेकन, गुरुवार को इटली से पंजाब के अमृतसर पहुंची एयर इंडिया के विमान से आए 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पंजाब में भी कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। यहां कोरोना वायरस की संक्रमण दर इस समय बढ़कर 7.95 फीसदी पर पहुंच गई है।

कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारियां
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चुनाव आयोग के अधिकारियों को जानकारी देने के लिए चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे। इसके अलावा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर आज शाम समीक्षा बैठक करेंगे। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *