• May 17, 2024 8:13 am

टूटे हाथ का होगा आपरेशन, पब्लिक की पिटाई से फ्रैक्चर हुआ था हाथ; डॉ. अब्बासी को फिर आया ATS की नोटिस

20 अप्रैल 2022 | गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के टूटे हाथ का आपरेशन होगा। हमले के दौरान पब्लिक की पिटाई से उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था। हड्डी न जुड़ने और दर्द होने की शिकायत पर जेल प्रशासन ने मंगलवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एक्स-रे के बाद हड्डी को जोड़ने के लिए आपरेशन की डॉक्टरों ने सलाह दी है। आपरेशन की तैयारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बुधवार को मुर्तजा के हाथ का ऑपरेशन किया जाएगा। इस बीच जिस प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर-8 में वह भर्ती कराया गया है, वहां पर भारी संख्या में पुलिस की व्यवस्था की गई है। उसके करीब किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है।

गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा कर्मियों पर तीन अप्रैल की शाम को अहमद मुर्तजा अब्बासी ने बांका से हमला किया था। इस दौरान पब्लिक और पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया था। गुस्साई पब्लिक ने मुर्तजा की पिटाई कर दी थी, जिससे उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। मुर्तजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने उसके हाथ पर कच्चा प्लास्टर कर दिया था। इस बीच एटीएस ने उसे अपने कस्टडी में ले लिया। 16 अप्रैल तक वह एटीएस की कस्टडी में रहा फिर कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में गोरखपुर जेल भेज दिया था।

जेल प्रशासन ने मुर्तजा अब्बासी को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा था। इस बीच मुर्तजा ने हाथ में दर्द की शिकायत की तो जेल के डॉक्टर ने जांच करने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। मंगलवार को उसे जिला अस्पताल ले आया गया। यहां के डॉक्टरों ने चेकअप व एक्स-रे कराने के बाद यह पाया कि उसकी हड्डी जुड़ नहीं रही है। आपरेशन करना पड़ेगा जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉ. अब्बासी से पूछताछ के लिए एटीएस ने फिर भेजा नोटिस
गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के ताऊ डॉ. खालिद अब्बासी को अभी एटीएस से क्लीनचिट नहीं मिली है। डॉ. खालिद अब्बासी पूछताछ के लिए अभी भी एटीएस के रडार पर हैं। पूछताछ के लिए एटीएस ने डॉ. अब्बासी के पास एक और नोटिस भेजा है। कैंट थाने की पुलिस के जरिए उन्हें यह नोटिस रिसीव कराई गई है। वहीं दूसरी तरफ नोटिस मिलने के साथ ही एक बार फिर डॉ. अब्बासी ने उम्र का हवाला देकर गोरखपुर में ही पूछताछ के लिए एटीएस से आग्रह किया है।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *