• May 25, 2024 11:03 pm

सिख समाज पर टिप्पणी वाले मामले में दिल्ली विधानसभा की शांति-सद्भाव समिति ने कंगना रनौत को समन किया

25  नवम्बर 2021 | देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly)  की शांति और सद्भाव समिति ने एक्ट्रेस कंगना (Kangna Ranaut)  रनौत को समन जारी किया है.  वहीं,  कंगना को 6 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे समिति ने पेश होने के लिए कहा है. सिख समाज के लेकर की गई अप्रिय और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर यह समन जारी किया गया है. इस दौरान विधानसभा शांति और सद्भाव समिति के अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा है.

दरअसल, बीते दिन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में एक्ट्रेस कंगना रनौत को सिख समुदाय पर सोशल मीडिया के जरिए गलत अफवाहें फैलाई है.

सिख समुदाय की भावनाओं को किया गया आहत

बता दें कि समिति द्वारा जारी बयान के अनुसार, रनौत के खिलाफ यह शिकायत मंदिर मार्ग थाने के साइबर ऑफिस में दर्ज कराई गई है. वहीं, समिति का कहना है कि सोशल मीडिया पर हाल में किए गए अपने पोस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ‘‘जानबूझकर” किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया है. बयान में कहा गया है कि अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक” भाषा का इस्तेमाल किया. वहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के बयान के अनुसार, सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर वह पोस्ट तैयार किया गया और आपराधिक मंशा से उसे सोशल मीडिया में फैलाया गया है.

ट्विटर ने हिंसा भड़काने संबंधी ट्वीट पर एक्ट्रेस का अकाउंट किया था बंद

गौरतलब है कि बीते महीनों पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी पर ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस की जीत और चुनाव बाद हिंसा को लेकर कई पोस्ट किए थे. प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए अभिनेत्री ने हिंसा के लिए बनर्जी को कसूरवार ठहराया था और उन्हें ऐसे नामों से संबोधित किया था, जिनको प्रकाशित नहीं जा सकता है. इस दौरान रनौत ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘यह भयानक है. गुंडई को खत्म करने के लिए हमें सुपर गुंडई की जरूरत है. वह (ममता बनर्जी) एक छुट्टा राक्षस की तरह है, उसे वश में करने के लिए मोदी जी, प्लीज आप साल 2000 की शुरुआत वाला रूप दिखाएं.’ इसको लेकर ट्विटर ने ‘नफरती आचरण एवं अपमानजनक व्यवहार’ नीति का उल्लंघन करने पर अभिनेत्री कंगना रनौत का अकाउंट स्थायी रूप से बंद कर दिया.

Source :-“टीवी9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *