• May 9, 2024 9:02 pm

4 दिन से बारिश थमी, महानदी में भी पानी घटा, किसानी में आने लगी तेजी

30 अगस्त 2022 | इस बार मानसून समय पर आने के साथ ही अच्छी बारिश हो गई। पिछले दिनों से अच्छी बरसात के बाद अब जिले में मानसून का असर फिलहाल कम हो रहा है। उफान पर चल रहे जलाशयों का जल स्तर भी सामान्य हो रहा है। रोजाना धूप-छांव के बीच बादल छा रहे, लेकिन बरस नहीं रहे हैं। कहीं बारिश हो भी रही है तो काफी कम। इससे खेती के काम में तेजी आई है। किसान फसलों में दवा डाल पा रहे हैं। धूप से फसल में बीमारियां भी कम हो रही हैं।

जिले में पिछले 4 दिनों में 16.9 मिमी बारिश हुई है जिसमें तीन दिन तो जिले में कही भी 1 मिमी तक भी बारिश नहीं हुई है। इसका कारण मौसम विशेषज्ञ डॉ. एन.पी. थॉमस ने यह बताया कि पिछले चार दिन से हिमालय की तराई में मानसून द्रोणिका स्थित है, यानी अटक गया है। राज्य के कुछ भागों में केवल हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की ही संभावना रहेगी। बता दें कि 21 से 25 अगस्त के बीच 102 मिमी बारिश हुई।

धूप में फसलें लहलहाने लगीं

लगातार बारिश के बाद अब खिली धूप की किरणे पौधों के लिए वरदान साबित हो रही है। वही लगातार बारिश के कारण खेती-किसानी का काम रूका हुआ था। जिससे अब किसानों ने खेतों की ओर रूख करते हुए खाद डालने का काम पुनः शुरू कर दिया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीच-बीच में आसमान में खिलती धूप से धान के पौधे लहलहाने लगे।

खंडवर्षा के हालात बन रहे

पिछले चार दिन से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है लेकिन इस दौरान गरज-चमक के साथ कम बारिश हो रही है। खंडवर्षा के हालात बन रहे हैं। जो बारिश हो रही है, वह लोकल सिस्टम की वजह से हो रही है क्योंकि वातावरण में नमी बनी हुई है। धूप खिलने से लोगों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर नमी के प्रभाव से बादल भी बन रहे है। जो लोकल सिस्टम के प्रभाव से बरस रहे हैं। रविवार को भी कु बारिश हुई।

औसत वर्षा से 257.15 मिमी ज्यादा हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बलौदाबाजार तहसील में 688.7 मिमी, भाटापारा में 807.3, कसडोल में 865.7, बिलाईगढ़ में 661.7, लवन 665.6, सिमगा में 851.1, पलारी में 691.5 मिमी बारिश हो चुकी है। जिले में अब तक 1001.2 मिमी वर्षा हुई है जो कि जिले की औसत वर्षा 744.5 से 257.15 मिमी ज्यादा है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *