• April 25, 2024 12:54 pm

ऋण लेने आए लोगों को बताई योजना, पात्रता की जानकारी दी

22 अक्टूबर 2021 |  कालिदास संस्कृत अकादमी में गुरुवार को बैंकों का आउटरीच कार्यक्रम हुआ। इसमें 22 शासकीय और अशासकीय बैंकों ने स्टाल लगाए। स्वरोजगार, उद्योग शुरू करने, मकान, वाहन खरीदने के इच्छुक युवाओं को बैंक प्रतिनिधियों ने ऋण की पात्रता और योजना की जानकारी दी। जिन 1500 लोगों के आवेदन पहले स्वीकृत कर दिए गए थे, उनको करीब 110 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करने की घोषणा की गई। बताया कि लक्ष्‌य 180 करोड़ रुपये का ऋण बांटने का है। उद्घाटन समारोह के अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, बैंक आफ इंडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ एनबीजी के उपमहाप्रबंधक हरि रामानी थे। स्वागत आंचलिक प्रबंधक आरके गुप्ता, उप आंचलिक प्रबंधक विनयकुमार सिंह, संदीप अग्रवाल ने किया। सांसद और कलेक्टर ने सुरजाखेड़ी गांव के किसान रणछोड़लाल को ट्रेक्टर की चाबी सुपुर्द की। बताया कि उन्हें ट्रैक्टर खरीदने के लिए सात लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया है।

जिले की दो गोशालाओं को 50-50 हजार रुपये मिला सांत्वना पुरस्कार

जिले की दो गोशालाओं को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 50-50 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया है। बताया है कि आचार्य विद्यासागर जीवदया सम्मान योजना अंतर्गत संस्थागत श्रेणी में उज्जैन की शीतला माता गोसेवा समिति ने साल 2019-20 का और तराना की गोपाल गोशाला कचनारिया को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए हैं। गोपाल गोशाला के संचालक रामचंद्र पाटीदार ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद नईदुनिया से कहा कि गोशाला का संचालन समिति द्वारा किया जाता है, जिसके कोषाध्यक्ष गोविंद कटारिया, सचिव सत्यनारायण मालोत्रा हैं। गोशाला की स्थापना 100 गाय के साथ मार्च-1999 में की गई थी। वर्तमान में गोशाला में 740 गाय हैं। इसको हर साल शासन से 24-25 लाख रुपये अनुदान स्वरूप मिलते है। गोशाला का दूध और गोबर से निर्मित खाद बेचने से सालाना 10 से 12 लाख रुपये आय होती है। इससे12 लोग रोजगार से जुड़े हैं।

Source :- नई दुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *