• May 7, 2024 1:31 am

सऊदी अरब से भारतीय निर्वासितों का दूसरा बैच इस दिन पहुंचेगा भारत

ByPrompt Times

Sep 21, 2020

सऊदी अरब से भारतीय निर्वासितों (Indian Deportees) का दूसरा बैच 24 सितंबर को भारत पहुंचेगा. ये लोग रियाद-चेन्नई फ्लाइट से भारत आएंगे. सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘दूसरे बैच की उड़ानों और क्‍वारंटीन फै‍सिलिटीज के लिए रियाद में मिशन, जेद्दा में वाणिज्य दूतावास और विदेश मंत्रालय व्यवस्था कर रहा है. रियाद और जेद्दा से आगे की उड़ानों के लिए भी काम जारी है और इस बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा.’

इसमें आगे कहा गया, ‘मिशन और वाणिज्य दूतावास के अधिकारी निर्वासन प्राधिकरणों (Deportation Authorities) के साथ लगातार संपर्क में हैं.’

इससे पहले मई में लगभग 500 निर्वासितों का पहला बैच हैदराबाद भेजा गया था. यह मल्टी एजेंसी प्रक्रिया के लिए कई मंजूरियों की आवश्यकता होती है और कोविड-19 के हेल्‍थ प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होता है. 

बता दें कि सऊदी अरब में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं.
















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *