• April 28, 2024 11:27 pm

पंडित अटल बिहारी के नाम पर होगा बस्ती का नाम- श्री परिहार

3 जनवरी2021 | अपने वादे अनुसार विधायक परिहार पहुंचे कच्ची बस्ती में समस्याएं सुनी व कंबल वितरित किए

नीमच। 2 दिसंबर /विगत दिनों हुई वर्षा के दौरान लहसुन मंडी के पास स्थित कच्ची बस्ती के गरीब लोग नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार के पास अपनी समस्याएं लेकर आए थे । जिसमें उन्होंने उनके बस्ती में पानी बिजली व बारिश से हुआ कीचड़ व अन्य समस्याये बताई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री परिहार ने वादा किया था कि वे उनके बीच आकर उनकी समस्या सुनेंगे और संबंधित अधिकारियों से निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। इसी कड़ी में आज शाम विधायक श्री परिहार अपने किए वादे के अनुसार इन गरीब बस्ती के लोगों के बीच पहुंचे एवं उनकी पानी, बिजली, शौचालय आदि समस्याओं को सुना एवं एसडीएम व भारत विकास परिषद तथा अपने भाजपा पदाधिकारियों के साथ निराकरण करने का आश्वासन दिया।यहां पहुंचे अतिथियों का यहां के रहवासी द्वारा आत्मीय स्वागत किया एवं पहली बार उनकी समस्या पर गंभीरता से विचार कर उसे निराकृत करने हेतु पधारने पर आभार जताया।यहां एसडीएम ममता खेडे द्वारा बस्ती में व्याप्त समस्याओं को सुना तथा पानी बिजली व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा की । एसडीएम ममता खेड़े द्वारा बच्चों के वजन व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं आंगनवाडी के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही बच्चों का कुपोषण दूर हो सके अच्छा स्वास्थ्य मिले इस हेतु उन्होंने आश्वस्त किया उन्होंने कहा कि आपने यहां राशन पर्ची के पहले शौचालय की बात की है जो बहुत अच्छी बात है इससे यह प्रतीत होता है कि आप सब अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं आप सब की समस्याओं को शासन दूर करने का प्रयास करेगा बच्चों को स्कूल भेजें व इनका भविष्य उज्जवल करें। श्रीमती खेडे द्वारा द्वारा यहां की रहवासी एक 5 साल की बालिका अंबू पिता जगदीश को गोद लिया एवं उसके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उसे पूर्ण आहार देने व अच्छी परवरिश देने का हेतु आश्वस्त किया।विधायक श्री परिहार ने कहा कि भारत का हर नागरिक सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर पूर्ण अधिकार रखता है यहां के रहवासियों को भी सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलेगा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जो बेटियों के मामा हैं, बहनों के भाई हैं उनके द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है यहां के रहवासी मेहनत कर विभिन्न प्रकार का छोटा मोटा व्यवसाय कर अपना व अपने परिवार का पेट पालते हैं हमारी सरकार हमेशा ऐसे लोगों के साथ खड़ी है। आपने मुझे तीसरी बार विधायक चुना, सुधीर गुप्ता जी को सांसद बनाया हम सब आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं । मैं भी आप सबके बीच से ही निकला हुआ हूं ओर आप सब के दुख से भलीभांति परिचित हूं आपने निडर होकर अपनी समस्याएं बताई हम उनका हल करेंगे आप मेरे घर आए थे आपकी पीड़ा मैंने देखी है यहां के सभी बच्चों को ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े व कंबल वितरित करेंगे। आप की मांग है कि यहां सुलभ शौचालय बने , मोदी जी ने लाल किले से शौचालय बनाने की बात कही है आप सब जागरूक हैं यहां भी सर्वे के आधार पर शौचालय बनाएंगे, अभी टेम्परेरी  तौर पर नगरपालिका के माध्यम से अस्थाई सोचालय रखवा कर व्यवस्था करेंगे, बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सोलर लाइट व जरूरतमंदों को अस्थाई कनेक्शन देने का काम करेंगे, पानी की समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका के माध्यम से अस्थाई कनेक्शन दिए जाएंगे यहां के बेरोजगारों को मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से छोटे छोटे व्यवसाय करने के लिए सर्वे के आधार पर 10 -10 हजार का लोन दिया जाएगा  भारत विकास परिषद के माध्यम से सर्वे के आधार पर यहां के बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता की जाएगी तथा कम वजन वाले बच्चों को गोद लेकर उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे यह प्रयास करेंगे। श्री परिहार ने सभी भाजपा पदाधिकारियों से भी एक एक बेटी को गोद ले उनके उचित लालन-पालन करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा आपने मुझे बताया था कि यहां कोई सुविधा नहीं है इसलिए सभी परिवारों के खाते में स्वच्छ अनुदान से 11-11 सो रुपये डाले जाएंगे जिससे आप अपना प्रारंभिक कार्य कर सकें, महिला बाल विकास की योजनाओं के माध्यम से यहां की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का कार्य करेंगे। मैंने आपसे वादा किया था और यह बारिश से हुए कीचड़ को हटाने व उस पर मुर्रम डालने का काम किया है आने वाले समय में सड़क भी बनाएंगे सरकार की योजनाओं विधायक निधि , सांसद निधि से क्या अच्छे से अच्छा कार्य हो सकता है उसका प्रयास करेंगे व मास्टर प्लान बनाएंगे ।आपके हर सुख दुख में भाजपा व शिवराज सरकार खड़ी है आज श्री परिहार द्वारा सांकेतिक तौर पर कुछ कम्बलों का वितरण किया एवं सभी को देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि, रक्षाबंधन पर भी मैं आपके बीच आऊंगा और राखी बंधवाऊंगा आप अपने बेटे बेटियों को पढ़ाएं वह उन्हें अच्छा जीवन देने का प्रयास करें इस हेतु हर सुविधा सरकार आपको देने का प्रयास करेगी जिलाधीश से चर्चा कर यहां एक आंगनबाड़ी बनाएंगे जिससे बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता हो सके हम आपसे केवल वादे करने नहीं आए हैं करके दिखाएंगे ताकि आपके बीच आ सके।बस्ती का नाम अटल बिहारी नगर रखने की घोषणा की-  इस बस्ती का कोई नाम नहीं है इसलिए इसका नाम पंडित अटल बिहारी वाजपेई नगर के नाम से होगा।इस अवसर पर भारत विकास परिषद सुनील सिंहल, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल आदित्य मालू, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, योगेश जैन, दीपक नागदा, मंडल महामंत्री दारा सिंह यादव,मुकेश सिसोदिया, सुनील तिवारी, संदीप पवार, लोकेश चांगल,अनिल माली, राजेश कसेरा, जीशान कुरैशी, रितेश नामदेव ,अमजद पठान भूपेंद्र लॉक्स एवं रहवासी रहे उपस्थित। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना द्वारा किया गया ।उपरोक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *