• April 27, 2024 5:10 pm

31 मार्च से दिखेगा आईपीएल का रोमांच, पहले मैच में गुजरात टाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत

17 फ़रवरी 2023 | आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च को होगी। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के इस 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद में होगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगी। एक अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा। इसमें पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं डबल हेडर के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद 2 अप्रैल को सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी और उसी दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। मुंबई और आरसीबी का मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

18 डबल हेडर मुकाबले

आईपीएल 2023 के लीग राउंड में 70 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 18 डबल हेडर शामिल हैं। टूर्नामेंट अपने परिचित होम एंड अवे फॉर्मेट में वापस आ गया है, जिसमें सभी दस टीमों को सात गेम अपने होम वेन्यू पर और सात बाहर खेलने हैं। टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, गुजरात टाइटंस को रखा गया है।

28 मई को होगा फाइनल

आईपीएल के नए सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। 21 मई को लीग राउंड की समाप्ति हो जाएगी। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि प्लेऑफ का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। टूर्नामेंट के मुकाबले कुल 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। इसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं। जयपुर के साथ गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड होगा। वहीं मोहाली और धर्मशाला पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान होंगे।

सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *