• April 29, 2024 5:41 am

5 साल से लाश के साथ सो रही थी महिला, घर के अंदर का नजारा देख पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

ByADMIN

Feb 21, 2024 ##International

महिला के पड़ोसियों को अंदाजा भी नहीं था कि खड़ूस समझकर जिसकी वे शिकायतें कर रहे थे, वो मामला कुछ और ही है. पड़ोसियों ने महिला के घर को House of Horror करार दिया है. महिला पिछले पांच साल से अपने भाई की लाश के साथ रह रही थी. घर के भीतर का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई.

ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला पिछले पांच साल से अपने भाई की सड़ी हुई लाश के साथ रह रही थी और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई. अधिकारियों ने महिला का घर कूड़ों के ढेर और चूहों से भरा हुआ पाया.

दिल दहला देने वाली यह घटना विक्टोरिया स्टेट के पॉश इलाके रसेल स्ट्रीट की है. महिला को मानसिक रूप से बीमार बताया गया है. हालांकि, मकान के भीतर कूड़े के अंबार के बीच खून से सना नर कंकाल मिलने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि महिला का भाई कई साल पहले लापता हो गया था.

विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि जब वह वेल्फेयर चेक के लिए महिला के घर पहुंची, तब उसने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. लेकिन शक होने पर जब अधिकारी जबरन मकान में घुसे, तो भीतर का नजारा देख चौंक गए. अधिकारियों को नर कंकाल के अलावा फर्श से छत तक कूड़ों का अंबार दिखा. इसके अलावा जहां-तहां मानव मल और इधर-उधर भागते दर्जनों चूहे नजर आए.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, महिला के खिलाफ पड़ोसियों से कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद विक्टोरिया पुलिस 28 दिसंबर 2022 की शाम तकरीबन छह बजे वेलफेयर चेक के लिए रसेल स्ट्रीट पहुंची थी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला के घर से जो सड़ी हुई लाश बरामद हुई, वो उसका ही भाई था. इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया.

पुलिस अभी भी यह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर किसी को महिला पर शक क्यों नहीं हुआ. रसेल स्ट्रीट के निवासियों ने इसे हॉरर होम करार दिया है. महिला की पड़ोसी निकोल स्टैटन का कहना है कि शायद कूड़े के अंबार की वजह से उसके भाई के लाश की बदबू दब गई होगी. निकोल ने कहा, घर से दुर्गंध तो आती थी पर हमें लगा कि यह कूड़े का ढेर है. लेकिन हमें अंदाजा भी नहीं था कि वह सालों से एक लाश के साथ सो रही है.

एक अन्य पड़ोसी ने बताया कि महिला के खिलाफ कई बार शिकायते की गईं. लेकिन जब भी हाउसिंग वाले जांच के लिए आते थे, वह दरवाजा नहीं खोलती थी. एक अन्य निवासी ने मामले पर अधिकारियों के उदासीन रवैये का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिकायतों के एक साल तक महिला के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई. अगर अधिकारियों ने तत्परता दिखाई होती, तो शायद इसका खुलासा पहले ही हो जाता.

जिलॉन्ग काउंसिल और विक्टोरिया के डिपार्टमेंट ऑफ फैमिलीज़, फेयरनेस एंड हाउसिंग (DFFH) का कहना है कि वह 2021 से ही मामले की जांच कर रहे थे. डीएफएफएच के प्रवक्ता ने कहा, यह दुखद घटना है. महिला ने भाई की हत्या का आरोप नहीं लगाया है. लेकिन उसकी मौत कैसे हुई इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल, जांच जारी है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *