• May 6, 2024 1:32 am

सेक्टर-9 अस्पताल की समस्याओं को कर्मियों ने उठाया

13जुलाई 2022भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने सेक्टर-9 अस्पताल के विभिन्ना विभागों में कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान आने वाले चुनाव में भारतीय मजदूर संघ के लिए सहयोग मांगा।

कर्मियों ने अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को उठाया।

भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रभारी एविसन वर्गीस एसनी ईप्पन के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अस्पताल के स्टाफ से चर्चा की। इस दौरान स्टाफ ने कहा कि अस्पताल डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी जैसी अन्य बहुत सी परेशानियों से जूझ रहा है। इस अस्पताल को इस दुर्दशा में पहुंचाने के लिए कहीं ना कहीं गहरी साजिश रही है।

इसी कारण दूसरे प्राइवेट अस्पतालों को पनपने का मौका मिला है। कर्मियों ने कहा कि आज सेल कर्मचारियों को रेफर के नाम पर करोड़ों खर्च कर रहा है, अगर ईमानदारी से अपने अस्पताल पर खर्च करें तो इसे अन्य यूनिट के कर्मचारियों के लिए भी रेफरल सेंटर बनाया जा सकता है इससे करोड़ों रुपये भी बचेंगे।

कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियनें इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। अगर वह ईमानदारी से प्रयास करती तो इस अस्पताल को अच्छे से अच्छा बनाया जा सकता था पर कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ तो दिखती है।

यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि आप बीएमएस को एक बार मौका दीजिए व्यवस्था को बदलने के लिए आपके सहयोग की अति आवश्यकता है।

आज के प्रचार में हॉस्पिटल से कार्यकारी अध्यक्ष चन्नाा केशवलू, कुल दीपक तिवारी, धनंजय चतुर्वेदी, कृष्णा साहू, भूपेंद्र बंजारे, अशोक कुमार, अरविंद पांडे, आरके पांडे, भागीरथी चंद्राकर, जगजीत सिंह, सुरेंद्र गजभिए, विवेक, सचिव महिला प्रभारी रेनू बाला राज, कौशिक नंदनी माइंस अध्यक्ष अशोक शर्मा आदि थे।

कोरोना के 53 नए मरीज मिले, 30 स्वस्थ हुए

दुर्ग। जिले में कोरोना के रोजाना नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में कोरोना के 53 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

वहीं पुराने संक्रमित मरीजों में से 30 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 348 पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण पर जोर देने के साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन भी करने कहा जा रहा है।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *