• May 9, 2024 5:52 pm

25 करोड़ की चोरी: शोरूम में ही खाया, सोया और अकेले ही ले उड़ा ज्वैलरी, ऐसे की थी प्लानिंग

सितम्बर 30 2023 ! ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ के गहने चोरी करने वाले चोर के बारे में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि चोरी की इस घटना को अंजाम देने के लिए चोर ने किसी की मदद नहीं ली थी, बल्कि पूरी घटना को खुद ही अंजाम दिया था. पुलिस ने 25 करोड़ की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, चोर की प्लानिंग को लेकर हर कोई हैरान है कि कोई भी अकेले इतनी बड़ी चोरी कैसे कर सकता है?

चोर की पहचान लोकेश श्रीवास के रूप में हुई है. लोकेश इस चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दिल्ली पहुंचा था. उसने जगह की कई बार रेकी की थी. इसके बाद वो अकेले ही 24 सितंबर यानी रविवार की रात बगल वाली बिल्डिंग से शोरूम में अंदर गया और अगले दिन सोमवार की शाम 7 बजे 25 करोड़ के गहने लेकर बाहर निकला. इसके बाद रात के 8:40 बजे लोकेश दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड पहुंचा. बीच में रुक कर इसने एक बैग भी खरीदा ताकि इस पर किसी की नजर न पड़े.

25 करोड़ की चोरी के मामले में प्रोफेशनल चोर लोकेश श्रीवास को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद की. दरअसल, दुर्ग पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक लोकेश राव नाम के शख्स को पकड़ा था, जिसने बताया कि लोकेश श्रीवास नाम का चोर दिल्ली गया है. वो वहां बड़ा काम करने वाला है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सम्पर्क किया. उन्हें लोकेश श्रीवास के बारे में बताया.

दिल्ली पुलिस ने गूगल किया और लोकेश श्रीवास की फोटो सामने आ गई. वो पहले भी पकड़ा गया था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 1000 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले. इसके बाद उसकी फोटो को सीसीटीवी की तस्वीर से मिलाया तो पहचान हो गई कि वो लोकेश श्रीवास है. छत्तीसगढ़ पुलिस से लोकेश का नंबर मिला, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया.

अब पुलिस को उसके पल-पल की जानकारी मिल रही थी. उसके नंबर की एक्टवीटी से पता चला कि वो 24 सितंबर की रात दिल्ली में था. पुलिस को जानकारी मिली कि वो जब भी दिल्ली आता है, कश्मीरी गेट जरूर आता है. वहीं से बस लेता है. पुलिस ने 1000 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और लोकेश की फुटेज मिल गई.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *