• April 29, 2024 9:28 am

चीन में दवा-डॉक्टर की भारी कमी, प्रांतों से बुलाए जा रहे विशेषज्ञ, आईडी देखकर मिल रही बुखार की टैबलेट

23  दिसंबर 2022 |  चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण हालात बेकाबू हो चुके हैं। यहां बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। देश में दवाओं और डॉक्टरों की कमी का राष्ट्रव्यापी संकट भी खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार ने देशभर में चिकित्सा आपूर्ति उत्पादन बढ़ाने की मांग की है।

हालात यह हो गए हैं कि चीन में लोग बुनियादी दवाओं और जांच किट तक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। चीन के प्रमुख शहरों में फार्मासिस्ट भी दवाओं की भारी खपत का सामना कर रहे हैं। दरअसल, यहां हल्के लक्षणों वाले लोगों से घर पर रहने और खुद से इलाज करने की अपील की गई है। ऐसे में इबुप्रोफेन से लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट किट तक की मांग बढ़ गई है।

कई फर्मों पर अधिकारियों ने डाला डेरा 
राष्ट्रव्यापी दवा संकट को दूर करने के लिए अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक चीनी फार्मास्युटिकल फर्मों को अपने अधिकार में ले लिया है। स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि कम से कम 42 परीक्षण किट निर्माताओं में से 11 जिनके उत्पादों को चीन के चिकित्सा नियामकों द्वारा लाइसेंस दिया गया है, उनके उत्पादन का हिस्सा सरकार द्वारा जब्त कर लिया गया है। दक्षिणी शहर शियामेन में रैपिड एंटीजन टेस्ट बनाने वाली कंपनी विज बायोटेक ने पुष्टि की कि वे जो भी किट बनाएंगे, उसकी आपूर्ति स्थानीय अधिकारियों को की जाएगी। वहीं, अधिकारियों ने जांच किट बनाने वाली छह फर्मों को उत्पादन बढ़ाने का आदेश दिया है। यहां अतिरिक्त कर्मचारी भेजे गए हैं।

बुखार तक की दवा नहीं मिल रही
चीन में कई परिवार ऐसे हैं, जिसके सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हैं। यहां लोगों को बुखार तक की दवा नहीं मिल रही है। देशभर के एक दर्जन केमिस्टों ने बुखार की दवा की कमी की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि 500 से अधिक फार्मेसियों में बुखार की दवाएं खरीदने के लिए आईडी पंजीकरण की आवश्यकता होगी, यहां अब स्थानीय निवासियों को सप्ताह में केवल छह गोलियां खरीदने की अनुमति है।

बीजिंग बुलाए गए डॉक्टर और नर्स 
बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के कारण बीजिंग के अस्पतालों को डॉक्टरों व नर्स की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्वी प्रांतों के सैकड़ों डॉक्टरों और नर्सों को राजधानी में ड्यूटी पर बुलाया गया है। पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत से कम से कम 500 डॉक्टरों और नर्सों के अलावा जियांगसू से दर्जनों डॉक्टरों को शहर भर के अस्पतालों में भेजा गया है।

सोर्स :-“अमर उजाला ”                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *