• April 29, 2024 10:04 pm

सत्ता-विपक्ष के बीच जमकर हुआ हंगामा, इधर फैसले से खुश होकर संयुक्त अधिकारियों ने जताया आभार

ByADMIN

Jul 21, 2023 ##, ##prompt times

21 जुलाई 2023 !  विधानसभा में तीसरे दिन गुरुवार को विपक्ष ने काम रोको प्रस्ताव के जरिए संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल का मुद्दा उठाया। (cg political news) विपक्ष ने आरोप लगाया कि 145 संगठनों ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से की गई घोषणा को नकार दिया है और वे अभी भी हड़ताल पर है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, आज विधानसभा में बहुत सारे कर्मचारी संगठन के लोग सरकार की घोषणा का धन्यवाद देने आए हैं।

शून्यकाल में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। (cg political news) शासकीय काम ठप हो गए हैं। जनता परेशान है। इस पर चर्चा होनी चाहिए। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, सरकार बनी तो कर्मचारियों ने सीएम का अभिनंदन किया था। (politics news) तब सीएम ने कहा था कि इस साल किसानों का है, अगला साल कर्मचारियों का होगा। आज तक वो समय नहीं आया।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, सरकार ने कर्मचारियों को केवल झुनझुना पकड़ाने का काम किया है। (political news) सरकार आज भी जवाब देने की स्थिति में नहीं है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, सरकार ने झूठा वादा किया था। (cg politics news) आज हड़ताल में बैठे कर्मचारियों से मंत्री तो दूर अधिकारी भी बात करने को तैयार नहीं हैं।

आसंदी ने जब विपक्ष का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया, तो जमकर हंगामा हुआ। सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सोर्स :- ” पत्रिका”                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *