• May 20, 2024 11:52 pm

देश के इन राज्यों में अगले पांच दिनों में होगी जमकर बारिश, कई जगहों पर लू चलने का भी है अलर्ट, जानिए ताजा अनुमान

07  जून 2022 | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। दिल्ली का तापमान बढ़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश के अभी कोई आसार नहीं हैं। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भविष्यवाणी की कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और इससे सटे पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी।

अगले पांच दिनों के दौरान देश के इन हिस्सों में होगी भीषण बारिश

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि मंगलवार को तमिलनाडु में बारिश हो सकती है। 07 और 8 जून को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 9 और 11 जून के दौरान तटीय कर्नाटक में और 7 से 11 जून के दौरान केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश और यनम और तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तेंलगाना के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, ओडिशा में तेज हवाओं व गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

देश के इन हिस्सों में चलेगी भूषण लू

मौसम विभाग ने जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश 7 से 9 जून के दौरान लू (Heat Wave) चलने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 7 और 8 जून को लू चलने की संभावना जताई गई है। पश्चिम राजस्थान और विदर्भ में भी लू चलने का अनुमान है। ओडिशा के कई हिस्सों में 8 से 10 जून के दौरान लू चलेगी।

पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में आगे की ओर बढ़ रहा मानसूम

देश में मानसून की बात करें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में आगे की ओर बढ़ गया है।

Source : – “ जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *