• April 28, 2024 10:03 pm

दूसरे T20 मुकाबले में मैच विनर साबित होंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी- अकेले दम पर पलट देंगे बाजी

19 नवम्बर 2021 | भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पहला टी20 मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज का मैच जीत लेता है, तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. रोहित शर्मा इस सीरीज जीत के लिए जान लगा देंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस कांटेदार मुकाबले में टीम इंडिया के ऐसे 3 धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो मैच विनर साबित हो सकते हैं

1. रोहित शर्मा

खुद कप्तान रोहित शर्मा इतने खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक की अकेले ही धज्जियां उड़ा सकते हैं. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में होने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. पिछले मैच में भी रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. बता दें कि दूसरे टी20 मैच में अगर रोहित शर्मा एक छक्का और जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे कर लेंगे. यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (476) ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं. रोहित 8 छक्के जड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के कर लेंगे. मार्टिन गुप्टिल के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बनेंगे.  

2. सूर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव को पहले टी20 मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था और अब दूसरे टी20 मैच में भी वह यही कारनामा करना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद पर शानदार 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी. सूर्यकुमार यादव के पास कई ऑप्शन है. वो स्पिन को काफी अच्छी तरह खेलते हैं. उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं और वो 360 डिग्री प्लेयर हैं. यही वजह है कि उन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है.

3. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या की जगह बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वेंकटेश अय्यर विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गजब की बॉलिंग में भी माहिर हैं.  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रोहित शर्मा ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं दी थी. हालांकि दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा उन्हें गेंदबाजी का मौका दे सकते हैं. भारतीय टीम में वेंकटेश अय्यर को फिनिशर और छठे गेंदबाजी ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है, ऐसे में वह भारत के लिए दूसरे टी20 मैच में जरूर कुछ कमाल करना चाहेंगे. वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 से ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तूफानी बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर हैं. वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या से भी बढ़िया ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 के 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज टी20 में रिकॉर्ड शानदार है. वेंकटेश अय्यर ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 48 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 और 24 लिस्ट ए मैच में 5.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.  

Source :-“ज़ी न्यूज़ हिंदी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *