• May 26, 2024 10:19 pm

ये बैंक एफडी पर करा रहे हैं सबसे ज्यादा कमाई, 8 फीसदी से ज्यादा मिल रहा रिटर्न

सीनियर सिटीजंस 3 साल की एफडी पर 8.1 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. अभी भी कुछ बैंक ऐसे हैं जो तीन साल की एफडी पर अच्छा रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. सीनियर सिटीजंस के लिए डीसीबी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य बैंकों की एफडी दर जानने के लिए यहां पूरी डिटेल पढ़ें.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार 7वीं बार रेपो दरों कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब है कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलता रहेगा. वहीं दूसरी ओर देश के प्रमुख बैंकों की ओर से अपनी स्पेशल एफडी स्कीम जो सीनियर सिटीजंस के लिए शुरू की गई थी, उनकी टाइमलाइन को भी आगे खिसका दिया है. फिर से चाहे वो एसबीआई की वीकेयर हो या फिर कोई और. अगर बात देश के बैंकों की ओर से सीनियर सिटीजंस को दी जाने वाली ब्याज दरों की करें तो 3 साल की एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के 12 बैंकों की ओर से सीनियर सिटीजंस को कौन सा बैंक 3 साल की एफडी पर कितना रिटर्न दे रहा है.

इन बैंकों में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

डीसीबी बैंक सीनियर सिटीजंस को 26 महीने से 37 महीने से कम की एफडी पर 8.1 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.

आरबीएल बैंक सीनियर सिटीजंस को 24 महीने एक दिन से 36 महीने की एफडी पर 8 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.

प्राइवेट लेंडर यस बैंक भी 36 महीने से 60 महीने से कम की एफडी पर 8 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

बंधन बैंक द्वारा सीनियर सिटीजंस को तीन साल से पांच साल से कम की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *