• May 14, 2024 1:57 am

आज रायपुर में होंगे ये कार्यक्रम, सूची देखकर ऐसे बनाए दिन की कार्ययोजना

03 दिसंबर 2021 | रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार पूर्व से निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिसंबर को सुबह 11 बजे रायपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर यदि किसी नागरिक को राजस्व मामले से संबंधित किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो, तो वे मुलाकात कर सकते हैं। इसी तरह कलेक्टर आगामी नौ दिसंबर को तिल्दा और खरोरा में, आरंग में 15 दिसंबर तथा नवापारा और अभनपुर में 22 दिसंबर को तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।

ये कार्यक्रम होंंगे राजधानी में

निरीक्षण: राजधानी के विभिन्न वार्डों में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण सुबह 7 बजे से।

अभियान: नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में रोका-छेका अभियान सुबह 8 बजे से।

प्रतियोगिता: छत्तीसगढ़ जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कालेज में समान नागरिक संहिता राष्ट्रहित में अनिवार्य विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से।

प्राण-प्रतिष्ठा: एयरपोर्ट के समीप जैनम मानस भवन में प्राण प्रतिष्ठा समारोह सुबह 10.30 बजे।

निरीक्षण: रायपुर तहसील कार्यालय का कलेक्टर सौरभ कुमार निरीक्षण करेंगे सुबह 11 बजे।

बैठक: डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में कोरोना महामारी को लेकर बैठक सुबह 11 बजे।

एंबीकान: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में एसोसिएशन आफ मेडिकल बायोकैमिस्ट्स आफ इंडिया की 28वीं राष्ट्रीय एंबीकान- 2021 सुबह 11:30 बजे से।

समीक्षा बैठक: कलेक्टर सभाकक्ष में विभिन्ना विभागों की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे।

धरना-प्रदर्शन: बूढ़ा पारा धरना स्थल में व्याख्याता संघ का पदोन्न्ति की मांग को लेकर प्रांत व्यापी धरना प्रदर्शन दोपहर 12 बजे।

श्रीमद् भागवत कथा: टीचर्स कालोनी, कोटा में कथावाचक वृंदावन के पं.रामनाथ का भागवत कथा दोपहर 1 बजे से।

नवान्ह परायण: पुरानी बस्ती के गोपीदास मठ में नवान्ह परायण दोपहर 2 बजे से।

Source :-“नई दुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *