• June 1, 2024 1:48 pm

ये देश हमारा दबने वाला नहीं…PAK पर भारत की पहली एयर स्ट्राइक, अक्षय कुमार ने किया फिल्म का ऐलान

अक्टूबर 2 2023 ! बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक और फिल्म के लिए तैयार हैं. उनकी इस फिल्म का नाम स्काई फोर्स रखा गया है. 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस फिल्म का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म की घोषणा के लिए इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता.

अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया है उसकी शुरुआत होती है और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान का नाम लिखा आता है और पिछे उनका एक वॉयस ओवर सुनाई देता है. वो कहते हैं, “पाकिस्तान के 10 करोड़ अवाम उस वक्त तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दुश्मन के तोते हमेशा के लिए शांत ना हो जाए. हिन्दुस्तानी हुक्मरान शायद ये नहीं जानते कि उन्होंने किस कौम को ललकारा है.”

 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विजुअल्स दिखाए जाते हैं. वो कहते हैं, “ना तलवार की नोक पर, न आइटम बम के डर से. कोई हमारे देश को झुकाना चाहे, दबाना चाहे, ये देश हमारा दबने वाला नहीं है.” आगे लिखा आता है, “भारत के पहले एयर स्ट्राइक की अनसुनी कहानी.” वीडियो के बैकग्राउंड में जय हिंद का म्यूजिक में सुनाई दे रहा है.
सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *