• May 12, 2024 12:39 pm

टिम साउदी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

29 अक्टूबर 2022 | न्यूजीलैंड ने शनिवार को सिडनी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 65 रन से करारी शिकस्त देकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंकाई टीम को 19.2 ओवर में 102 रन पर समेट दिया।  इस मुकाबले में टिम साउदी ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है। साउदी अब टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 33 साल के पेसर ने श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर यह कारनामा किया।

साउदी को मुकाबले के दौरान केवल एक ही विकेट मिला, लेकिन उन्होंने मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में एक मेडन रखते हुए केवल 12 रन खर्च किए और एक सफलता हासिल की। इस विकेट की बदौलत साउदी के अब T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं। कीवी पेसर के खाते में अब 126 विकेट हो गए हैं, जोकि उन्होंने 102 मैचों में लिए हैं।

न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन काे पीछे छोड़ दिया है। साउदी से पहले सर्वाधिक T20I विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब के नाम था। बांग्लादेश के ऑलराउंडर के खाते में अभी 125 विकेट है। वहीं, राशिद खान 119 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 107 विकेट के साथ चौथे और न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी 104 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर है।

ट्रेंट बोल्ट ने किया करियर का बेस्ट प्रदर्शन

ट्रेंट बोल्ट ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। बोल्ट के T20I करियर का यह बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले उनका बेस्ट प्रदर्शन भारत के खिलाफ था, जोकि उन्होंने 2017 में राजकोट में किया था। बोल्ट ने उस मुकाबले में 34 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

सोर्स:–” हिंदुस्तान”                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *