• May 4, 2024 1:38 am

आज आंगनवाड़ी वर्कर्स का विधानसभा घेराव- दोपहर 1 बजे तक पंचकूला से विरोध प्रदर्शन करते हुए निकलेंगी, मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन

03 मार्च 2022 | हरियाणा की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स आज विधानसभा का घेराव के लिए कूच करेंगी। 84 दिन से जारी हड़ताल और मांगों का हल न होने के चलते आंदोलनकारी विधानसभा पहुंचकर अपने गुस्से का इजहार करेंगे। पंचकूला के यामनिक पार्क से प्रदर्शन शुरू होगा और विधानसभा तक पहुंचेगा। सभी बाधाओं को पार करते हुए आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स 1 से 2 बजे के बीच विधानसभा कूच करेंगी।कमेटी की नेता शुकंतला देवी, कृष्णा देवी, आंगनवाड़ी फेडरेशन (आईफा) की अध्यक्ष उषा रानी, सीटू राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु का कहना है कि आंगनवाड़ी कर्मी सरकार द्वारा मार्च 2018 में स्वीकृत मांगों समेत 10 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर को 1500 एवं हेल्पर्स को 750 रुपए प्रति माह देने की घोषणा को लागू करवाने के लिए आंदोलनरत हैं। इस कड़ी में यह विधानसभा कूच आयोजित किया जा रहा है।

सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए अभी तक लागू नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने 2018 में हरियाणा विधानसभा में कहा था कि आंगनवाड़ी कर्मियों को कुशल और अर्ध कुशल श्रमिक का दर्जा दे दिया गया है और महंगाई सूचकांक के हिसाब से वर्ष में दो बार उनके वेतन में वृद्धि होती रहेगी। आज तक इस स्वीकृत मांग को भी लागू नहीं किया गया है, जो केवल वादा खिलाफी ही है।संगठन नेताओं ने कहा कि सरकार मांगों को लागू करने की बजाए दमन के रास्ते पर उतारू है। वर्कर्स की सेवाएं बर्खास्त की जा रही हैं। उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। आज विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली रैली न हो, इसके लिए अलग हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं।

Source;- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *