• May 20, 2024 6:21 am

टमाटर बना रहा किसानों को लखपति, किसी को मिले 38 लाख, तो किसी ने कमा लिए 17 लाख रुपए

13 जुलाई 2023 ! देश में महंगाई चरम पर है. खासकर टमाटर की बात करें तो इसकी कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सरकारी आंकड़ों की बात करें जो जून में खुदरा मंहगाई दर 4.81 फीसदी रही. महंगाई बढ़ने का एक कारण टमाटर भी है. आम जनता के किचन से टमाटर गायब हो चुका है. हर ओर खबरें आ रही है कि किसानों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. लेकिन आज आपको कुछ ऐसे किसानों के बारे में बता रहे हैं. जो टमाटर बेचकर लखपति बन गए हैं.

इन किसान परिवारों ने टमाटर बेचकर 1000, 2000 नहीं बल्कि पूरे 38 लाख रुपए कमा लिए. अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब हुआ कैसे. आइए आपको बता हैं इन किसानों की पूरी कहानी.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक महीने में टमाटर की कीमतों में 326 फीसदी का उछाल देखा गया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के एक किसान परिवार ने टमाटर बेचकर पूरे 38 लाख रुपए कमा डाले. दरअसल इस किसान परिवार ने टमाटर के 2000 बॉक्स बेचे. जिससे उन्हें पूरे 38 लाख रुपए मिले

कर्नाटक के इस किसान के अलावा एक ओर किसान जिनका नाम वेंकटरमण है. चिंतामणि तालुका के इस किसान में टमाटर के एक बॉक्स को 2200 रुपए में बेचा. कोलार के मंडी में जब वो टमाटर बेचने गए तो उनके पास कुल 54 बॉक्स थे. एक बॉक्स में 15 किलो टमाटर होता है. इस तरह से 54 में 26 बक्सों को 2200 रुपए प्रति बॉक्स बेचा. जबकि बाकी बक्सों के लिए उन्हें 1800 रुपए का भाव मिला. ऐसे 54 बक्सों को बेचकर उन्हें 17 लाख से ज्यादा की रकम मिली.

उपर जिन दो किसानों की कहानी बताई गई है. ये दोनों कर्नाटक के कोलार मंडी में टमाटर बेचकर लखपति बन रहे है. दरअसल कोलार मंडी में टमाटर के भाव आसमान पर चले गए है. यहां 15 किलो के डब्बे का भाव 1900 रुपए से 2200 रुपए तक चला गया है. जिससे किसानों की बंपर कमाई हो रही है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *