• April 26, 2024 11:04 am

टूलकिट केसः रमन सिंह और संबित पात्रा को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत-FIR पर लगी रोक

ByPrompt Times

Jun 15, 2021

रायपुर | 15-जून-2021 | टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को बड़ी राहत मिली है। सोमवार को मामले पर सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने दर्ज एफआईआर पर रोक लगा दी है। बता दें कि टूलकिट मामले में 19 मई को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ राजधानी रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में रायपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछताछ भी की थी। जबकि पुलिस ने संबित पात्रा को समन भी जारी किया था। एक ‘टूलकिट’ का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की है।पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस ने महामारी के समय ऐसे ही ‘टूलकिट’ के जरिए सरकार के घेरने के लिए विभिन्न माध्यमों से देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महामारी को प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने के मौके के रूप में इस्तेमाल किया।

Source : “Zee News”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *