• May 17, 2024 6:46 pm

Tourism in Jabalpur-दीवाली के बाद भी पर्यटन में मशगूल पर्यटक, क्रिसमस, नए वर्ष के लिए बुकिंग

10  नवम्बर 2021 | कोरोना महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्रों में घूमने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। दीवाली का अवकाश भी खत्म हो चुका है फिर भी पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटक कम नहीं हुए है। मप्र पर्यटन विभाग के होटल में कमरे फुल है। वहीं निजी होटल संचालकों को भी पर्यटकों की आमद का लाभ मिल रहा है। नवंबर और दिसंबर महिने में पर्यटक दीवाली के बाद क्रिसमस और नए साल की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए अग्रिम बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

मप्र पर्यटन निगम की तरफ पर्यटकों का ज्यादा रूझान होता है। ऐसे में पर्यटक इन्हीं होटल को तवज्जों देते हैं। पर्यटन निगम के कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, भेड़ाघाट, बरगी समेत जबलपुर संभाग में 32 होटल संचालित करता है। इनमें करीब 260 से ज्यादा कमरे हैं। जो फिलहाल फुल हो चुके हैं। दीवाली के वक्त से पर्यटन विभाग के होटल में कमरे भरे हुए हैं। पर्यटकों की भीड़ से स्थानीय रोजगार भी बढ़ा है।

क्षेत्रीय अधिकारी पर्यटन विभाग यू खान ने बताया कि लंबे वक्त बाद पर्यटक बाहर की सैर में निकले है इसलिए वो शांत और जंगली इलाकों में जाना अधिक पसंद कर रहे हैं। एक अक्टूबर से राष्ट्रीय उद्यान खुले है जहां अच्छी संख्या में हर दिन पर्यटक जा रहा है। जंगली इलाकों में पर्यटकों को रोमांच देखने मिलता है। जबलपुर के आसपास बरगी और भेड़ाघाट भी पर्यटकों के लिए कम वक्त का अच्छा स्थान है। बरगी में जहां हाउस बोट और एडवेंचर गेम्स है जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

फोटो शूट के लिए पसंदीदा स्पॉट: 

पर्यटकों के लिए बरगी और भेड़ाघाट फोटो शूट के लिए पसंदीदा स्पॉट बन गया है। पर्यटन विभाग के जितेंद्र रिछारिया ने बताया कि शादियों का सीजन आने के कारण पर्यटन में भी उछाल बना हुआ है। कपल शादी से पहले और बाद में फोटो शूट के लिए हाउसबोट पर आ रहे हैं। इसके अलावा भेड़ाघाट की संगमरमरीय वादियों में आकर कई दिन तक यहां फोटो सेशन करवाते हैं। युवाओं के लिए पसंदीदा जगह बन गई है।

ऐसा है पर्यटकों का हाल-

जबलपुर 2017 2018 2019 औसत सालाना

देशी 1341360 149895 2095983 1864787

विदेशी 2727 3240 4633 3533

पर्यटक जंगल सफारी

2017 2018 2019 औसत सालाना

बांधवगढ़ 123460 159070 130469 137666

कान्हा 155685 176557 255449 195897

पेंच 75029 82232 87527 81596

नोट— पर्यटकों में देशी और विदेशी शामिल।

पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटक उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। दीवाली के बाद से पूरी तरह से होटल फुल हो चुके हैं। क्रिसमस और नए साल के लिए बुकिंग हो रही है।

यू खानक्षेत्रीय अधिकारी मप्र पर्यटन निगम

Source :- “नई दुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *