• May 18, 2024 6:26 pm

हिमाचल में टूरिस्ट का सैलाब उमड़ा, 48 घंटे में अटल टनल से गुजरे रिकॉर्ड 30 हजार वाहन

26  दिसंबर 2022 |  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार और क्रिसमस (Christmas) के साथ-साथ नया साल मनाने के लिए सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है. शिमला, मनाली (Manali), समेत सूबे के तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं. आलम यह है कि मनाली तो रिकॉर्डतोड़ टूरिस्ट पहुंच रहा है. लाहौल घाटी की वादियों में टूरिस्ट का जमावड़ा लगा है. क्रिसमस के दिन अटल टनल रोहतांग से रिकॉर्डतोड़ गाड़ियां गुजरी. लाहौल स्पीति को शेष दुनिया से जोड़ने वाली अटल टनल (Atal Tunnel Rohtang) से 48 घंटे में 30 हजार के करीब वाहन आर-पार हुए. लाहौल स्पीति पुलिस ने यह जानकारी दी है.

लाहौल पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर कि सुबह 8:00 बजे से लेकर 25 दिसंबर सुबह 8:00 बजे तक अटल टनल के माध्यम से 10519 वाहन आरपार हुए हैं, जिसमें 4023 वाहन लाहौल घाटी में प्रवेश हुए हैं, जबकि 3437 वाहन लाहौल घाटी से बाहर निकले हैं. बाहरी राज्यों के 1612 वाहन घाटी में प्रवेश हुए हैं और 1437 वाहन घाटी से बाहर निकले हैं. ऐसे में इन 24 घंटों के भीतर लाहौल घाटी में 5635 वाहनों ने प्रवेश किया है, जबकि 4884 वाहन जिला से बाहर निकले हैं.  वाहनों की इतनी आवाजाही से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति पर्यटकों को भाने लगा है. यहां बीते समय में बर्फबारी हुई थी, जिसका लुत्फ लेने के लिए टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.

लाहौल पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर से 26 दिंसबर सुबह आठ बजे तक अटल टनल से रिकॉर्ड 19 हजार 383 वाहन आर-पार हुए. पुलिस के अनुसार, इनमें हिमाचल नंबर की गाड़ियां 6120 टनल के अंदर आई और 5198 टनल से मनाली की तरफ गई. इसी तरह दूसरे राज्यों के 4569 वाहन लाहौल घाटी में प्रवेश हुए और घाटी से मनाली के लिए 3496 वाहन लौटे. ऐसे में कुल 10, 689 वाहन घाटी में दाखिल हुए और 8694 वाहन घाटी से निकले और कुल आवाजाही 19383 वाहनों की रही.

लाहौल पुलिस के अनुसार, घाटी में पर्यटक वाहनों के लिए अटल टनल के मुहाने पर सिस्सू में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. साथ में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह के जवान भी जगह-जगह तैनात किए गए हैं ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. पंडोह से रिजर्व बटालियन के 100 जवान मनाली पहुंचे हैं, जिन्हें मनाली से अटल टनल रोहतांग तक तैनात किया जाएगा.

नया साल से बढ़ने लगी पर्यटकों की संख्या

मनाली में क्रिसमस और नववर्ष के लिए पर्यटकों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट मनाली पहुंचे हैं और नया साल मनाते हैं. आलम यह है कि हर साल सैलानियों की संख्या के चलते होटलों में मारामारी रहती है और कमरे नहीं मिलते हैं. ऐसे में मनाली आने वाले टूरिस्ट होटल की बुकिंग्स एडवांस करवाएं.

नए साल पर बर्फबारी के आसार

हिमाचल में नए साल का आगाज बर्फबारी (Snowfall) से हो सकता है. 29 दिंसबर के पश्चिमी विक्षाभ सक्रिय हो रहा है औऱ ऐसे में नई साल पर बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने 26 दिंसबर के लिए लाहौल स्पीति समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *