• May 2, 2024 10:31 pm

ट्रांसफॉर्मर खराब-दिवाली में 20 मेगावाट ज्यादा बिजली चाहिए, ऊर्जा निगम तैयारी में

2 नवंबर 2021 | दीपावली में बिजली दगा नहीं देगी। ऊर्जा विभाग इसकी तैयारी में अभी से जुट गया है। मांग में अपेक्षित वृद्धि का अनुमान लगाते हुए बिजली निगम ने अभी से ही 20 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था में जुट गया है। पिछले एक सप्ताह में 25 से लेकर 200 मेगावाट तक के 30 ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं। जबकि, इससे अधिक अभी स्टाॅक कर लिया गया है। अधिकारियाें काे निर्देश है कि शहरी क्षेत्र में कहीं से भी ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत मिले ताे सूचना मिलने के छह घंटे के भीतर इसे बदल दिया जाए। अधिकारियाें और कर्मचारियाें काे अलर्ट माेड पर रहने के लिए कहा गया है।

रांची के जीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली की अब काेई कमी नहीं है। दीपावली के लिए विभाग ने पूरी तैयारी की है। प्रयास है कि निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए। ज्ञात हो कि दीपावली के दिन शाम में बिजली की मांग बढ़ जाती है। इससे शाम के समय कई बार बिजली गुल हाे जाती है। रांची में आमताैर पर 200 से 230 मेगावाट तक की बिजली की खपत हाेती है, जाे दीपावली में 260 मेगावाट तक बढ़ती है।

10 हजार रुपए से ज्यादा बकाया ताे कटेगी बिजली

निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारियाें के साथ-साथ ऊर्जा निगम ने राजस्व वसूली की भी पूरी तैयारी की है। अक्टूबर के लिए ही साै कराेड़ राजस्व की वसूली का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 70 से अधिक लाेगाें का गैंग प्रतिदिन निरीक्षण कर रहा है और जिनके यहां दस हजार से अधिक का बकाया है, उनसे वसूली की जा रही है या फिर बिजली काट दी जा रही है। राशि किस्ताें में भी ली जा रही है। बिल नहीं हाेने पर ऑनस्पाॅट बिल दिया जा रहा है।

ऊर्जा सचिव का बिल वसूली पर सख्त निर्देश
राज्य के ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने बिजली बिलाें के बकाये की वसूली तेज करने का निर्देश दिया है और कहा है कि सभी घराें में मीटर लगाए जाएं। समय पर बिल दिए जाएं। इसमें लापरवाही करने वालाें से सख्ती से निपटा जाएगा।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *