• May 9, 2024 8:18 am

IFC के घर मिला खजाना, नोट गिनने मंगवानी पड़ी मशीने

उत्तराखंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, आईएफएस सहित तमाम अन्य अफसरों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। छापेमारी के दौरान आईएफएस अफसर के घर नोटों का पहाड़ बरामद किया गया है। साथ ही हरक सिंह के करीबी एक भाजपा नेता की गिरफ्तारी भी हुई है।

ईडी की टीम बुधवार सुबह से ही उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और वरिष्ठ आईएफएस सुशांत पटनायक समेत कई अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, विकासनगर, ऋषिकेश सहित काशीपुर में छापेमारी चल रही है। टीम ने आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के दीवान बेड से भारी मात्रा में नोट बरामद किए हैं। नोटों की गिनती मशीनों से की जा रही है। ईडी की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

काशीपुर भाजपा जिला मंत्री गिरफ्तार

काशीपुर: भाजपा नेता के घर पर मिले अवैध कारतूस, दर्ज हुआ मुकदमा - Amrit Vichar

ईडी की टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के करीबी और विश्वासपात्र भाजपा काशीपुर जिला मंत्री अमित सिंह के कार्यालय में भी छापेमारी की। टीम ने दिनभर जांच पड़ताल की। टीम को घर से लाखों की नगदी, जेवरात, दस्तावेज, 32 बोर के सात कारतूस और एक खोखा मिला। कारतूस के दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर देर रात पुलिस ने अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

पाखरो रेंज घोटाले की चल रही जांच :- 

मुश्किल में हरक सिंह रावत, पाखरो टाइगर सफारी मामले में हो सकती है कार्रवाई - Theth Pahadi

उत्तराखंड में वर्ष 2019 में बहुचर्चित पाखरो वन रेंज घोटाले का मामला सामने आया था। पाखरो वन रेंज में करीब 215 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। उसी दौरान विजिलेंस ने पूर्व डीएफओ किशन चंद को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस वक्त हरक सिंह रावत उत्तराखंड के वन मंत्री थे। इसी को लेकर ईडी वन अफसरों और हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

सीबीआई ने दर्ज किया है मुकदमा:-

इस मामले में विजिलेंस ने भी हरक सिंह रावत के ठिकानों पर पूर्व में छापेमारी की थी। उसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने पूर्व डीएफओ किशनचंद आदि के खिलाफ अक्तूबर 2023 में केस दर्ज कर लिया। इधर, अब ईडी ने किशन चंद और उनके साथियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

हरक सिंह की अलमारी के लिए बनानी पड़ी चाभीबुधवार को ईडी की टीम ने हरक सिंह के तमाम ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान हरक सिंह की एक अलमारी की चाभी टीम को नहीं मिल पाई। इस पर टीम ने तत्काल दूसरी चाभी बनवाकर अलमारी खोली। अलमारी में तमाम दस्तावेज और फाइलें भरी पड़ी थी।

 

स्रोत :- सोहन राही (राज्य ब्यूरो प्रमुख )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *