• May 10, 2024 4:52 pm

गुरु रविदास को दी श्रद्धांजलि; मेला ग्राउंड में उमड़े लोग, 29 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

03 फ़रवरी 2023 | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जींद के नरवाना में पहुंचे हैं। उन्होंने मेला मंडी ग्राउंड में गुरु रविदास जयंती समारोह में संत को श्रद्धांजलि दी। कुछ देर बाद वे लोगों को संबोधित करेंगे। कई अन्य वरिष्ठ नेता भी सीएम के साथ हैं। इस दौरान जींद जिले को 29 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी मिलेगी।

गुरु रविदास जयंती समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाअध्य्क्ष सुभाष बराला, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, सीएम के ओएसडी कृष्ण बेदी, राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, मंत्री कमल गुप्ता, हांसी विधायक विनोद भ्याना, बीजेपी नेत्री प्रेम लता, पूर्व मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू, नरवाना विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा सहित गणमान्य उपस्थित मंच पर उपस्थित हैं ।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नरवाना में कैनाल रोड की तरफ से मेला मंडी की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां वाहनों के साथ पैदल चलने पर भी पाबंदी है। हिसार रोड की तरफ से ही लोग समारोह स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था की गई।

20 से ज्यादा पुलिस नाके

सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नरवाना में विरोध का ऐलान किया है, इसको देखते हुए पुलिस चौकस है। 20 से ज्यादा पुलिस नाके लगाए गए हैं। हर नाके पर एक से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को तैनात भी किया गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक नहीं रहे।

एक ही रास्ते से आना जाना

एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि समारोह स्थल तक जाने के लिए एक ही रास्ता रहेगा। समारोह स्थल के आसपास के कुछ रास्तों को ब्लाक कर दिया गया है, वहां पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं ताकि वाहनों के अलावा पैदल लोग भी निर्धारित रास्ते से ही आवामन करें। मंडी के मुख्य एक गेट को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। जगह-जगह पर नाके लगाए गए हैं और पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

जींद को इन प्रोजेक्ट की सौगात

  • जींद के उचाना खुर्द में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 1 करोड़ 12 लाख 33 हजार रुपए से सामुदायिक केंद्र बनाया गया है, इसका उद्घाटन होगा।
  • ईस्माइलबाद, धरौदी, फरैण कलां, दबलैन और नरवाना क्षेत्र में जलभराव के लिए 6 करोड़ 25 लाख, 90 हजार रुपए खर्च होंगे। इससे खेतों में भरने वाले पानी को सिरसा ब्रांच नहर में उतारा जाएगा।
  • 2.65 करोड़ रुपए से बाल भवन का उद्घाटन होगा।
  • फरैण कलां में 4.26 करोड़ रुपए से बने दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन होगा।
  • बड़सिकरी माइनर का आरडी शून्य से 11500 तक 3 करोड़ 29 लाख 56 हजार रुपए से जीर्णोद्धार होगा।
सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *