• April 28, 2024 5:16 am

ट्रिपल आईटी ऊना की नीति को मिला 47 लाख का पैकेज

14 जून 2022 | नीति को अमेरिका की एक कंपनी प्योर स्टोरेज ने 47 लाख का पैकेज ऑफर किया है। दो अन्य प्रशिक्षुओं को 44-44 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है।

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) ऊना के 2018-22 बैच के 90 फीसदी प्रशिक्षुओं को जॉब का ऑफर मिला है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) की प्रशिक्षु नीति कौर को ट्रिपल आईटी ऊना के अस्तित्व में आने के बाद अब तक का सबसे बड़ा 47 लाख का सालाना मिला है। नीति को अमेरिका की एक कंपनी प्योर स्टोरेज ने यह पैकेज ऑफर किया है। दो अन्य प्रशिक्षुओं को 44-44 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के एक प्रशिक्षु को 44 लाख रुपये का सालाना ऑफर मिला है। इसके अलावा आईटी से एक प्रशिक्षु को भी 44 लाख का सालाना ऑफर मिला है। 2018-22 बैच के तीनों प्रशिक्षुओं ने अधिकतम पैकेज लेकर ट्रिपल आईटी ऊना का नाम देशभर में रोशन किया है।

तीनों प्लेसमेंट ऑफ कैंपस हुई हैं। इस साल हुई ऑन कैंपस प्लेसमेंट में अधिकतम 25.5 लाख का सालाना प्रशिक्षुओं को ऑफर किया गया है। औसतन हर प्रशिक्षु को 12.1 लाख रुपये सालाना जॉब ऑफर मिला है। उधर, फरीदाबाद की रहने वाली नीति कौर अगले सप्ताह अमेरिका रवाना हो रही हैं। उनकी मानें तो संस्थान में पढ़ाई के लिए उन्हें बेहतरीन माहौल मिला। 

उधर, संस्थान के निदेशक प्रो. एस. सेल्वकुमार ने बताया कि 2018-22 बैच के 90 फीसदी प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट होना संस्थान के लिए गर्व की बात है। संस्थान प्रशिक्षुओं की बेहतरी के लिए हर कदम उठा रहा है। पूर्व के बैच में भी प्लेसमेंट को लेकर अच्छा रुझान देखने को मिला है। उन्होंने संस्थान से पासआउट सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सोर्स ;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *