• May 3, 2024 3:43 pm

शौक को बनाया बिजनेस… यह महिला कपड़ों को दे रही नया लुक, खूब आ रहे ऑर्डर

अक्टूबर 31 2023 ! बचपन के शौक को बिजनेस में बदलकर कई लोग आज आत्मनिर्भर हो रहे हैं. झुमरी तिलैया के गौरी शंकर मोहल्ला रोड निवासी रेणु बडगवे ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया. रेणु वर्तमान में अपने शौक को बिजनेस में बदलकर घर से बेहतर कमाई कर रही हैं.

रेणु ने बताया कि बचपन में उन्होंने अपनी नानी से सिलाई कढ़ाई सीखी थी. शादी के बाद घर गृहस्थी में व्यस्तता के कारण उनका यह शौक छूट गया था. इसके बाद वर्ष 2018 में वह नए घर में शिफ्ट हुई, तब तक बच्चे भी बड़े हो चुके थे. इसके बाद खाली समय में उन्होंने दोबारा से सिलाई और कढ़ाई के अपने शौक को शुरू किया.

रेणु ने बताया कि शुरुआती दौर में वह सिर्फ अपने लिए कपड़ों पर आकर्षक डिजाइन तैयार करती थीं. उनके कपड़ों पर आकर्षक डिजाइन देखकर आसपास की महिलाएं काफी पसंद करते हुए प्रभावित होने लगीं. इसके बाद उन्हें मोहल्ले की महिलाओं के द्वारा कपड़ों पर डिजाइन के ऑर्डर मिलने लगे. बताया कि घर से वह आर. फैशन के नाम से बुटीक का संचालन कर रही हैं, जिसमें डिजाइन किए हुए कुर्ती, दुपट्टा, साड़ी, टॉप, लहंगा, लेगिंस महिलाओं को 500 से लेकर 1400 रुपए तक के रेंज में उपलब्ध कराती हैं.

रेणु ने बताया कि पहले कपड़ों के लिए पति से पैसा लेती थीं, अब घर में संचालित बुटीक से वह आत्मनिर्भर हो चुकी हैं. बुटीक से अपने और बच्चों के कपड़ों का खर्च निकाल लेती हैं. बताया कि लोगों की डिमांड को देखते हुए उनका प्रयास बुटीक को बड़ा रूप देना है. उनके पति दवा के थोक कारोबार से जुड़े हैं.

बुटीक में कपड़े लेने पहुंची विद्यापुरी निवासी प्रतिमा भदानी ने बताया कि घर से नजदीक बुटीक होने पर उन्हें कपड़े लेने में आसानी होती है. यहां उन्हें लेटेस्ट ट्रेंडिंग कपड़े आकर्षक डिजाइन के साथ आसानी से मिल जाते हैं. उन्हें बाजार का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *