• May 18, 2024 2:10 am

मैच के दौरान टीम बदल सकेंगी दो खिलाड़ी, जोधपुर में सेमिफाइल और जयपुर में फाइनल

30   सितम्बर 2022 | 20 साल बाद ऐसा मौका आ रहा है जब जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश होगी। इसकी शुरुआत लीजेंड्स लीग के गुजरात जॉयंट्स और भीलवाड़ा के मैच से होगी। शाम 7:30 बजे T-20 टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें हरभजन से लेकर सहवाग, क्रिस गेल और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे। इधर, मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।

इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि इसका मैनेजमेंट करीब 225 लोगों की टीम देख रही है। लेकिन, इनमें अधिकांश महिलाएं हैं। यानी मैच का पूरा मैनेजमेंट महिलाओं के हाथ में है। वहीं इस मैच को रोमांचक बनाने के लिए नियम में भी बदलाव किया गया है।

मैच के दौरान टीम दो खिलाड़ी बदल सकेगी। जैसे मुरलीधरन अपनी टीम के लिए बॉलिंग करने तो वीरेंद्र सहवाग बैटिंग करने उतर सकेंगे। यह नियम आगामी आईपीएल में भी लागू होना है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि- यह तब होगा, जब किसी भी टीम के दस ओवर हो चुके हों। रमन बोले कि जिन प्लेयर्स में अब भी क्रिकेट बाकी है, लेकिन किन्हीं कारणों से संन्यास लिया था, ऐसे टेलेंट को मौका दे रहे हैं। ऐसे प्लेयर जो कॉमेंट्री में या स्टूडियो में नहीं जा सकते।

12 वां मैच 1 अक्टूबर को
लीग का 12वां मैच 1 अक्टूबर को होगा। इसमें इंडिया कैपिटल्स की भिड़ंत मनीपाल टाइगर्स से होगी। जैक्स कैलिस की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैपिटल्स हरभजन की टीम मणिपाल टाइगर्स से भिड़ेगी। जोधपुर में होने वाले इन डे-नाइट मैच का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

जोधपुर को क्वालिफाई और जयपुर को मिली फाइनल की मेजबानी
जोधपुर में इस लीग से जुड़े तीन मैच होने थे। लेकिन, गुरुवार को घोषणा की गई कि जोधपुर को चौथे मैच यानी क्वालीफाई मैच की भी मेजबानी दे दी गई है। इसके साथ ही जयपुर में इस लीग का फाइनल खेला जाएगा जो पहले तय नहीं था। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि टीम की ट्रैवलिंग न हो और मैच के दौरान थकान महसूस न करे इसके लिए क्वालिफाई और फाइनल दोनों मैच राजस्थान में ही करने का निर्णय लिया गया।

ये लीग तय करेगी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी
एक्सपर्ट के अनुसार यह लीग जोधपुर के लिए अग्नि परीक्षा की तरह है। क्योंकि इस लीग में सारे इंटरनेशनल खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। यह लीग तय करेगी कि जोधपुर को आने वाले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिले या नहीं। इस मैदान में खेलने के बाद बीसीसीआई खिलाड़ियों से फीडबैक लेगी। ऐसे में यदि इस लीग में मैदान को लेकर खिलाड़ियों का एक्सपरियेंस बेहतर रहता है तो इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिल सकती है।

10 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल
आज गुजरात जॉयंट्स व भीलवाड़ा किंग्स के बीच होगा। 1 अक्टूबर को इंडियन कैपिटल्स और मनीपाल टाइगर्स के बीच मैचा होगा। इन दो मैच में जो जितेगा, उनके बीच जोधपुर में ही 2 अक्टूबर को क्वलाफाई मैच होगा।

इसके अलावा इस सीजन में करीब 10 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। लीग ने जैक कैलिस, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, रवि बोपारा, मिशेल जॉनसन, रॉस टेलर, लांस क्लूजनर, अजंता मेंडिस, डेनियल विटोरी, ग्रीम स्वान जैसे खिलाड़ियों को जोड़ा है। हालांकि, इस बार टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नहीं दिखाई देंगे।

यह टूर्नामेंट टी- 20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा। 4 टीम के बीच 12 मैच होंगे। हारने वाली टीम एलिमिनेटर में रैंकिंग की नंबर-3 से भिड़ेगी। यह मैच जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में जाएगी।

20 साल पहले सचिन ने खेली थी जबरदस्त पारी
यहां अब तक केवल दो ही अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैच खेले गए हैं, जिनमें एक इंडिया-जिम्बाब्वे के बीच था। 2000 में खेला गया ये मैच हालांकि भारत जीत नहीं पाया था, लेकिन सचिन ने यहां 146 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इस मैच के बाद यहां 21 नवंबर 2002 में एक और वनडे मैच खेला गया।

इसके बाद यहां कभी कोई और मैच नहीं खेला गया। अंतरराष्ट्रीय तो दूर की बात कोई प्रथम श्रेणी का मैच भी नहीं खेला गया। उपेक्षा के शिकार इस स्टेडियम की जिस तरह काया पलटी है, ऐसे में अब यहां मैच खेले जाने की उम्मीदें तेज हो गई है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *