• May 8, 2024 10:28 pm

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- भारत और अमेरिका के समान लक्ष्य एक-दूसरे को जोड़ते हैं

22 सितम्बर 2022 | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के समान लक्ष्य और हित हैं, जो दोनों देशों को एक-दूसरे से जोड़ते हैं। सिंह ने अमेरिकी वैज्ञानिक समुदाय व उद्यमियों से स्वास्थ्य, स्वच्छ ऊर्जा व अंतरिक्ष क्षेत्र में भारतीय समकक्षों के साथ काम करने का आग्रह किया।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू द्वारा मंगलवार को इंडिया हाउस में उनके सम्मान में आयोजित एक स्वागत समारोह में सिंह ने कहा, हमारे लक्ष्य एक समान हैं। इसलिए हम एक जैसी स्थिति में हैं, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ती भी है। सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और व्यापार के क्षेत्र में पहले की तुलना में कहीं अधिक बेहतर माहौल प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष, भू-स्थानिक आदि दोनों देशों के साथ-साथ काम करने के लिए कुछ उचित क्षेत्र हैं। इनमें हम अंतरराष्ट्रीय निवेश की भी उम्मीद कर रहे हैं।

एक मजबूत भारत, यानी एक मजबूत अमेरिका : अमेरिकी सांसद
अमेरिका के तीन प्रभावशाली सांसदों ने कहा है कि एक मजबूत भारत का मतलब एक मजबूत अमेरिका है। अमेरिकी सांसदों ने भारत के केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह के सम्मान में वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित एक भोज में यह टिप्पणी की। विज्ञान, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी समिति की उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सांसद हैली स्टीवंस ने कहा, मैं भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रिश्तों में यकीन करती हूं। वहीं, सांसद जैरी मैक्नर्नी ने कहा, जो शख्स भारत-अमेरिकी रिश्तों की अहमियत नहीं देख सकता, वह ‘दृष्टिहीन’ है। सांसद डेबोरा रॉस ने भी दोनों देशों के रिश्तों को सराहा।

सोर्स :-“अमर उजाला”                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *