• May 4, 2024 5:31 am

यूपी की बड़ी खबरें-वाराणसी में वर्दी पहनकर वसूली करने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, नकली पिस्टल और आईडी कार्ड बरामद

ByPrompt Times

Feb 7, 2022 ##UP

7 फरवरी 2022। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में लंका पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, तो एक वर्दी और नकली पिस्टल के साथ फर्जी परिचय-पत्र भी मिला। बताया जाता है कि वह और उसके कुछ साथी मिलकर कई दिनों से अवैध वसूली कर रहे थे। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब ट्रक चालक और उनके बीच रुपए न देने के मामले में विवाद हो गया। इस दौरान किसी ने लंका पुलिस को सूचना दी। इसके बाद असली और नकली पुलिस का आमना-सामना हुआ।

दरोगा बनकर ट्रक चालकों से वसूली कर रहा था

मामला लंका थाने के सीरगोवर्धनपुर गेट के पास का है। यहां पुलिस की वर्दी में दरोगा बनकर एक युवक ट्रक चालकों से वसूली कर रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक की पहचान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना निवासी विश्वनाथ प्रसाद के रूप में हुई है। उसने खुद को पीआरडी का जवान बताया है। वहीं पुलिस ने पता किया, तो सामने आया कि कुछ समय पहले वह पीआरडी में जवान रह चुका है।

  • प्रदेश की अन्य खबरें…

बांदा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत; 8 घायल

बांदा-फतेहपुर मार्ग पर तिंदवारी कस्बे के पास एक भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने शादी समारोह में जा रही कार और एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायलों को राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। यहां नासिक के महाराज माले गांव के 7 से ज्यादा लोग सूमो गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने रायबरेली जा रहे थे।

हादसे में 2 की मौत।

हादसे में 2 की मौत।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया और घायलों का उपचार किया जा रहा है। सीओ सदर सत्य प्रकाश ने बताया, नासिक के रहने वाले कुछ लोग सूमो वाहन से रायबरेली शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ने कार और एक बाइक को टक्कर मार दी।

8 फरवरी से जिला अदालतों में पूर्ण कामकाज की मिली इजाजत; इलाहाबाद HC ने जारी किया संशोधित दिशा-निर्देश

कोविड-19 के केसों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए इलाहाबाद HC ने भी नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के अनुसार, 8 फरवरी से अब 100 फीसदी न्यायिक अधिकारी जिला न्यायालयों के कामकाज कर सकेंगे। इसके अलावा परिसर में कोर्ट स्टाफ के न्यूनतम प्रवेश करने का पहले का आदेश भी वापस ले लिया गया है। अब मंगलवार से जिला न्यायालयों द्वारा 100 फीसदी स्टाफ और कोर्ट स्टाफ का उपयोग किया जाएगा। HC ने इस संशोधित आदेश की प्रति प्रत्येक जिला अदालतों में भेजने का निर्देश दिया है।

पहले जारी दिशा-निर्देशों के आंशिक संशोधन में 9 जनवरी का बिंदु 7 और 16 जनवरी को जारी आदेश वापस ले लिया गया। मगर, उक्त दोनों तारीखों में जिला अदालतों के कामकाज को लेकर जारी बाकी निर्देश को यथावत रखा गया है। यह आदेश 8 फरवरी मंगलवार से लागू होगा।

मुरादाबाद में शख्स ने दूसरी शादी के 15 दिन बाद किया सुसाइड, पारिवारिक कलह की वजह से दी जान

मुरादाबाद में जिला कुष्ठ रोग अधिकारी के ड्राइवर भूप सिंह ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। 55 साल के भूप सिंह ने 15 दिन पहले ही दूसरी शादी की थी। जिसकी वजह से परिवार में अक्सर कलह होती रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हरथला निवासी भूप सिंह जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के ड्राइवर थे। परिजनों ने बताया कि भूप सिंह की पहली पत्नी मिथेलश की मौत हाे चुकी है। भूप सिंह ने 15 दिन पहले ही सावित्री से दूसरी शादी की है। इसे लेकर घर में लड़ाई – झगड़ा हो रहा था। भूप सिंह के 4 बच्चे हैं। चारों की शादी हो चुकी है। 55 साल की उम्र में पिता की दूसरी शादी से बच्चों में नाराजगी थी। इसे लेकर रोजाना घर में कलह हो रही थी।

भूप सिंह की फाइल फोटो।

भूप सिंह की फाइल फोटो।

ड्यूटी के लिए निकल रहा था भूप सिंह

सोमवार सुबह भूप सिंह ऑफिस के लिए तैयार हो रहा था। तभी परिवार में दूसरी शादी की बात पर कहासुनी शुरू हो गई। गुस्साए भूप सिंह ने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो भूप सिंह के मुंह से झाग निकल रहे थे। आनन फानन भूप सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई सूचना पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

कानपुर की मार्केट में लगी आग से दर्जनों दुकानें जलकर राख, बुझाने का प्रयास जारी

कानपुर में चौबेपुर जीटी रोड किनारे लगभग आधा दर्जन दुकानों में आज तड़के सुबह आग लग गई। देखते ही देखते सभी दुकानें जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिग्रेड की टीम सूचना देने के बाद भी समय से नहीं पहुंच पाई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन काबू नहीं कर पाए। सभी दुकानें और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया।

चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन संसाधन नहीं होने की वजह से आग बुझाने का काम नहीं कर पाई। आग लगने से दुकानों में रखा सामान नहीं बचाया जा सका। सुबह तड़के उठे दुकानदार अलाव जलाकर ताप रहे थे। तभी तेज हवा के कारण चिंगारी दुकानों तक पहुंची और उसने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते 6 दुकानें जलकर राख हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

दुकानों का सामान हुआ खाक

आग लगने से कोई भी दुकानदार या किसी राहगीर को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने पर बाजार के लोगों और ग्रामीणों ने बाल्टी लेकर आग बुझाने का कार्य किया। लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी।

रायबरेली में कार में आग लगने से जिंदा जला युवक, शादी से लौट रहे थे 4 युवक

रायबरेली में बीती रात एक अनियंत्रित कार पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई, जिससे एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं कार में सवार 3 युवकों ने जैसे-तैसे कूद कर जान बचाई। घटना गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के कलौली गांव की है।

रायबरेली में हुआ हादसा।

रायबरेली में हुआ हादसा।

कोहरे के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, रायबरेली से लालगंज की ओर तेज रफ्तार कार जा रही थी। कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर रास्त नहीं दिखने पर वो पुलिया से टकरा गई। टक्कर से कार में भीषण आग लग गई। इस दौरान कार में सवार 4 लोगों में से एक की जिंदा जलकर मौके पर मौत हो गई, वहीं 3 मौके से निकलने पर कामयाब रहे।

गंगा स्नान करने जा रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा, पिता-पुत्र की मौत, सास-बहू गंभीर

सुलतानपुर के लंभुआ में सोमवार सुबह प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा हो गया है। दुर्गापुर चौराहे पर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंगा स्नान करने जा रहे परिवार के पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि सास-बहू गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल मे भर्ती हैं।

प्रयागराज हाइवे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया

प्रयागराज हाइवे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया

तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें कार में पीछे बैठे लंभुआ कस्बा निवासी व डॉ. अतुल कुमार बरनवाल और चालक के बगल में बैठे उनके पिता सत्येंद्र वरनवाल की मौत हो गई।

जौनपुर में तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, 9 महीने के दो जुड़वा बेटों की मौत

जौनपुर में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई, जिसमें उसके दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। लोगों ने महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया। तीसरी बच्ची की तलाश जारी है। साथ ही दोनों जुड़वा बच्चों के शव बाहर निकाले गए। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगहुआ निवासी छोटेलाल प्रजापति की बेटी अंतिमा(32) की शादी पांच साल पहले चकमैथा डमरुआ निवासी सतीश से हुई थी। वह मुंबई में काम करता है। 15 दिन पहले ही अंतिमा ससुराल से आई थी। रविवार शाम 6 बजे वह अपने घर से बेटी त्रिशा(4) और जुड़वा बेटे अतुल और अनुज को लेकर घर से निकली।

दोनों जुड़वा बच्चों की हो गई मौत

दोनों जुड़वा बच्चों की हो गई मौत

वह कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर पहुंची और बेटी को धकेल दिया और दोनों बेटों को लेकर कुएं में कूद गई। पास में घास काट रहे छोटे लाल प्रजापति ने कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनी तो दौड़ पड़े। लोगों ने अंतिमा को बाहर निकाला।

इसके बाद कुएं में देखा तो जुड़वां बेटों के शव पानी में उतराए थे। बेटी की तलाश की जा रही है। भाई अनिल के मुताबिक अंतिमा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। दो साल से उसका इलाज जौनपुर के एक अस्पताल से चल रहा है।

कानपुर में सोना-चांदी ज्वैलर्स के यहां छापेमारी, 3 करोड़ रुपए जब्त

कानपुर में आयकर विभाग के ताबड़तोड़ छापे जारी हैं। रविवार देर रात छापेमारी के क्रम में इस बार शहर के नामी ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई। टीम ने सर्राफा व्यापारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान सोना चांदी ज्वैलर्स पर छापा मारा। छापेमारी योजनाबद्ध थी। सूत्रों के अनुसार, जांच पड़ताल में टीम को कई अनियमितताएं मिलीं। जांच में 3 करोड़ रुपए नगद भी मिले।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *