• May 15, 2024 5:31 am

अमेरिकी सांसद का PoK दौरा-अमेरिका ने कहा- ये इल्हान उमर की निजी यात्रा, भारत ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया था

22-अप्रैल-2022 |    अमेरिकी सांसद इल्हान उमर के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) दौरे को लेकर अमेरिका ने अपना रुख साफ कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के काउंसलर डेरेक चॉलेट ने कहा- ये एक अनऑफिशियल और व्यक्तिगत दौरा है। इसका अमेरिका या उसकी नीतियों से कोई लेना-देना नहीं है।इससे पहले, भारत ने अमेरिकी सासंद की PoK दौरे की निंदा की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा था कि इस इलाके में दौरा कर उन्होंने देश की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। यह उमर की संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति को दर्शाता है।

20 अप्रैल से पाकिस्तान दौरे पर सांसद उमर
दरअसल, डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर 20 अप्रैल से 4 दिन के पाकिस्तान दौरे पर हैं। इस दौरान उमर पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ और पूर्व PM इमरान खान से भी मुलाकात कर चुकी हैं। वे इमरान खान के PM पद से हटने के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली अमेरिकी सांसद हैं।

अपने देश में करें संकीर्ण मानसिकता की राजनीति

गुरुवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के राष्ट्रपति सुल्तान महमूद चौधरी के साथ मुजफ्फराबाद में मीडिया से मुखातिब इल्हान उमर।
गुरुवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के राष्ट्रपति सुल्तान महमूद चौधरी के साथ मुजफ्फराबाद में मीडिया से मुखातिब इल्हान उमर।

बागची ने कहा- हमने देखा है कि अमेरिकी प्रतिनिधि इल्हान उमर ने जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से का दौरा किया है, जिस पर फिलहाल पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। अगर ऐसी राजनेता अपने देश में संकीर्ण मानसिकता की राजनीति करें तो ठीक है, लेकिन उन्हें हमारी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन करने का कोई हक नहीं। यह दौरा निंदनीय है।

कश्मीर मसले पर शहबाज शरीफ से भी चर्चा की

इल्हान उमर ने बुधवार को पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ से मुलाकात की।
इल्हान उमर ने बुधवार को पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ से मुलाकात की।

उमर ने कश्मीर मसले पर PM शहबाज से भी चर्चा की। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज ने कहा कि उन्होंने भारत विरोधी रुख के लिए जानी जाने वाली 39 साल की सांसद के साथ कश्मीर का मुद्दा उठाया और जम्मू-कश्मीर के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया।उमर के दौरे को अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों को फिर से शुरू करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि पूर्व PM इमरान खान विपक्ष पर अमेरिका के साथ मिलकर साजिश करने का आरोप लगा चुके है।

PM मोदी को बताया था अल्पसंख्यक विरोधी

अमेरिकी मुस्लिम सांसद इल्हान उमर ने हाल ही में PM नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार को मुस्लिम अल्पसंख्यक विरोधी बताया था। इल्हान ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर वह भारत की सरकार का समर्थन क्यों कर रही है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनकी ट्विटर पर खींच-तान चलती रही है।

कौन है इल्हान उमर ?
39 साल की इल्हान उमर सोमालियाई-अमेरिकी राजनेता हैं जो साल 2019 से मिनिसोटा से चुनाव जीतकर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में आई थी। वह अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस में पहुंचने वाली पहली दो मुस्लिम महिला सांसदों में से एक हैं। अमेरिकी संसद में पहुंचने वाली वह पहली सोमालियाई-अमेरिकी नागरिक भी हैं। मूल रूप से वह अफ्रीका की नागरिक भी रही हैं।

SOURCE:-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *