• May 14, 2024 7:59 pm

उत्तराखंड- डॉक्टरों व एएनएम 15 सौ पदों पर होगी भर्ती, चुनाव आयोग की हरी झंडी का इंतजार

17 फ़रवरी 2022 |  उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को राजकीय मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 393, आयुर्वेद विभाग में चिकित्साधिकारी के 256, स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 824, ईएसआई अस्पतालों में चिकित्साधिकारी के 33 पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव मिला है।

स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग में खाली पदों पर डॉक्टरों व एएनएम की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। आयोग की अनुमति के बाद ही बोर्ड करीब 1500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकता है। 

14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। लेकिन आचार संहिता चुनाव नतीजे आने तक लागू रहेगी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद विभाग में डॉक्टरों व एएनएम पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनुमति मांगी थी। अभी तक आयोग की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं मिला है।

चिकित्साधिकारी के 33 पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव मिला
बोर्ड को उम्मीद है कि मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग से जल्द ही अनुमति मिल सकती है। जिसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बोर्ड को राजकीय मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 393, आयुर्वेद विभाग में चिकित्साधिकारी के 256, स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 824, ईएसआई अस्पतालों में चिकित्साधिकारी के 33 पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव मिला है।

लेकिन आचार संहिता लागू होने से बोर्ड ने पदों पर भर्ती प्रक्रिया को टाल दिया था। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस रावत का कहना है कि चुनाव आयोग की अनुमति मिलते ही जल्द ही 1500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मतदान समाप्त होने के बाद आयोग भर्ती शुरू करने की अनुमति दे सकता है। 

छात्रों के ई-प्रोफाइल तैयार करने में देरी पर जताई नाराजगी 

प्रदेश में जिलों में छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन ई-प्रोफाइल तैयार करने में हो रही देरी पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्धारित तिथि तक इस कार्य को पूरा करने के आदेश जारी किए हैं। 

पत्र में कहा गया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत व मासिक परीक्षाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन ई-प्रोफाइल तैयार किया जाना है। इस संबंध में 27 दिसंबर 2020 को आदेश जारी कर इस काम दस दिन में पूरा करने को कहा गया था। लेकिन कई विद्यालयों की ओर से अभी तक छात्र-छात्राओं का ई-प्रोफाइल तैयार नहीं किया गया है।

अब उन्होंने जिला वार पुन: नई तिथि निर्धारित कर दी है। जिसके तहत पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत को 23 फरवरी तक का समय दिया गया है। वहीं पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी को दो मार्च, हरिद्वार, चमोली, ऊधमसिंह नगर को नौ मार्च और देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी को 16 मार्च तक का समय दिया है। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त तिथियों तक सभी छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन ई-प्रोफाइल तैयार कर लिए जाएं।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *