• May 2, 2024 9:55 pm

विकास दुबे का बिकरू पंचायत भवन पर आज भी कब्जा, गेहूं भरकर कमरों में लटका गया था ताले

18 अप्रैल2022 | विकास दुबे के एनकाउंटर को डेढ़ साल से ज्यादा हो गए हैं. उसकी गैंग के छत्तीस सदस्य अभी तक जेल में बंद हैं. प्रशासन विकास दुबे की जमीनों और प्रॉपर्टी को कब्जे में लेने के दावे भी कर चुका है. लेकिन अब देखते हैं कि कब तक गैंगस्टर की उपज से घिरे पंचायत भवन को खाली करवाता है.

कानपुर में विकास दुबे के एनकाउंटर को डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया है. प्रशासन भले ही मारे गए अपराधी की प्रॉपर्टी को कब्जे में लेने का दावा कर रहा हो लेकिन बिकरू गांव के पंचायत भवन में आज भी गैंगस्टर की सल्तनत कायम है. यह भवन विकास दुबे ने ही अपनी प्रधानी के दौरान बनवाया था और यहां अपने खेतों से गेहूं लाकर भरवाया दिया था, जो कि आज भी इसी पंचायत भवन के कमरों में रखा है. 

पंचायत भवन के दरवाजों पर विकास दुबे के लगाए गए ताले आज भी लटके हैं, जबकि उसको डेढ़ साल पहले ही पुलिस ने मार गिराया था. बता दें कि मधु देवी अब बिकरू गांव की प्रधान हैं.  

प्रधान मधु देवी कई बार अधिकारियों से पंचायत भवन को खाली कराने का आग्रह कर चुकी हैं. ब्लॉक के अधिकारियों को लेटर तक लिख चुकी हैं लेकिन किसी की हिम्मत उसे खाली कराने की नहीं हो रही है. महिला प्रधान ने अब मंगलवार को डीएम नेहा शर्मा से मिलकर पंचायत भवन में रखे गेहूं के बोरों को हटाने की अर्जी दी है. डीएम ने भी अधिकारियों पर इसकी जांच के आदेश दिए हैं

Source;-“आजतक” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *