• May 16, 2024 2:35 pm

कूनो नेशनल पार्क के समीप बनेंगे विलेज होम स्टे, आदिवासी महिलाएं बनेंगी टूरिस्ट गाइड , प्रशासन ने दिया प्रशिक्षण

12 सितंबर 2022 | मध्य प्रदेश में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीते छोड़ने के लिए 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। उनके दौरे के बाद कूनो में देश-विदेश के पर्यटकों का भारी संख्या में आना तय है। पर्यटकों को ठहराने के लिए स्थान और घुमाने वाले गाइडों की जरूरत पहले से महसूस होने लगी है। इसीलिए स्थानीय प्रशासन ने 50 आदिवासियों के घरों को ग्रामीण होम स्टे बनाने का फैसला लिया है। साथ ही 30 आदिवासी महिलाओं को टूरिस्ट गाइड भी बनाया गया है।

दरअसल चीतों की बसाहट के बाद कूनो में पर्यटकों को  जंगल, नदी, झरनों से लेकर जंगली जीवों की सटीक जानकारी मिले। साथ ही आसपास के पर्यटक, ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों की जानकारी पर्यटकों को आसानी से मिले। जिसके लिए गाइड बनाई गई कई युवतियां पढ़ी लिखी हैं, जो अंग्रेजी भी को पढ़ और समझ सकती थीं। इन सभी को आजीविका परियोजना के सहयोग से तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया है।

आजीविका मिशन श्योपुर के एक अधिकारी ने बताया कि विलेज होम स्टे का संचालन पर्यटन विभाग की निगरानी में होगा। इन घरों में पर्यटकों को देसी व्यंजन मिलेंगे, आदिवासी संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा। यहां पर्यटकों को खटिया पर सुलाया जाएगा। डाइट में स्थानीय भोजन शामिल होगा, जिसे केवल आदिवासी परिवार ही बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *