• May 3, 2024 11:27 pm

रणबीर की ‘रामायण’ शुरू होने की वायरल खबरों की खुली पोल, फिल्मसिटी से ‘अमर उजाला’ की ग्राउंड रिपोर्ट

16जनवरी 2024
निर्माता-निर्देशक नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग बिल्कुल बचपन में सुनी ‘भेड़िया आया’ कहानी जैसी हो गई है। उनके आसपास के लोग हवा में गांठें लगा रहे हैं, इस गुंताड़े में कि शायद इन खबरों से ही फिल्म कॉरपोरेट जगत में माहौल बन जाए और कोई बड़ी कंपनी इस प्रोजेक्ट को अपने हाथ में ले ले। लेकिन, ऐसा हो नहीं पा रहा है। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में काम करने की इच्छा तो कई सितारों ने जताई है लेकिन सबकी शर्त यही है कि पहली इससे कोई बड़ी कंपनी जुड़े तो। नितेश की सिनेमाघरों मे रिलीज पिछली फिल्म ‘छिछोरे’ की रिलीज को पांच साल इस साल पांच साल पूरे हो रहे हैं और उनकी ओटीटी पर रिलीज पिछली फिल्म ‘बवाल’ का जो हाल हुआ, वह सबको मालूम ही है।

शुक्रवार की सुबह सुबह मुंबई में खबर उड़ी कि बतौर निर्देशक नितेश तिवारी अपनी नई फिल्म ‘रामायण’ के पहले शेड्यूल की तैयारी कर चुके हैं। कहा गया कि पहले शेड्यूल की शूटिंग में फिल्म ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर और सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री साई पल्लवी भाग लेंगी। लेकिन इस बारे में जब अमर उजाला के रिपोर्टर ने गोरेगांव फिल्म सिटी में जाकर पता किया तो पता चला कि ‘रामायण’ फिल्म का कोई सेट अभी फिल्म सिटी में तैयार ही नहीं हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निर्माता-निर्देशक नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग 2 मार्च  2024 से शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी ने मुंबई, गोरेगांव  के फिल्म सिटी में शूटिंग के पहले शेड्यूल की तैयारी कर ली है। पहले शेड्यूल की शूटिंग में रणबीर कपूर और साई पल्लवी  के दृश्यों की शूटिंग होगी। अप्रैल और मई में मुंबई में मानसून शुरू होने से पहले फिल्म युद्ध के कुछ दृश्यों और  भीड़ वाले  दृश्यों की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।
इस खबर की पुष्टि करने ले लिए जब ‘अमर उजाला’ ने गोरेगांव फिल्म सिटी जाकर पता किया, तो वहां इस फिल्म की शूटिंग की तैयारी को लेकर कोई हलचल नहीं दिखी। और, न ही किसी ऐसे भव्य सेट का निर्माण होते दिखा, जहां पर फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग होने की संभावना दिखे। फिल्म सिटी प्रशासन को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं कि फिल्म सिटी में नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ का कहीं सेट लग रहा है।

पौराणिक कथाओं पर बनने वाली फिल्में या धारावाहिकों की शूटिंग के लिए भव्य सेट का निर्माण किया जाता है। और, इसकी तैयारी शूटिंग शुरू होने से दो -तीन महीने पहले ही शुरू हो जाती हैं। लेकिन पूरी फिल्म सिटी भ्रमण करने के बाद ऐसा कोई निर्माणाधीन सेट नहीं दिखा। इस खबर की पुष्टि के लिए जब फिल्म सिटी के मीडिया प्रभारी पंकज चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के लिए अभी फिल्म सिटी में कोई भी सेट नहीं लग रहा है।’
निर्माता – निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग की तैयारी को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती है। फिल्म ‘रामायण’ में राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर, सीता के किरदार के लिए साई पल्लवी, हनुमान की भूमिका के लिए सनी देओल, रावण की भूमिका के लिए साउथ सिनेमा के स्टार यश और दशरथ की भूमिका के लिए अरुण गोविल के नाम लंबे समय से चर्चा में है। प्रोडक्शन टीम के तरफ से आधिकारिक तौर पर अब तक फिल्म को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई। सूत्रों की मानें तो। रणबीर कपूर ने अभी यह फिल्म ही साइन नहीं की है।

स्रोत :-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *