• May 14, 2024 12:16 pm

विराट-रोहित का याराना, मैच खत्म होने तक सीढ़ियों में साथ बैठे रहे, जीत मिलते ही गले लगे

26  सितम्बर 2022 | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भारत ने छह विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का रहा। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल ने भी अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया।

इस मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा का याराना भी देखने को मिला। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। दिनेश कार्तिक की गलती के बावजूद भारत को विकेट मिल गया और इस बार रोहित ने उनका हेलमेट चूम लिया। यहां हम इस मैच के ऐसे ही रोमांचक पल दिखा रहे हैं।

इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा का याराना सबसे खास रहा। विराट ने अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था, लेकिन आखिरी ओवरों में रन बनाना आसान नहीं था। विराट पवेलियन लौटे, लेकिन ड्रेसिंग रूम तक नहीं पहुंचे। रास्ते में ही रोहित ने उनकी पारी की तारीफ की और दोनों वहीं बैठकर मैच देखने लगे। जैसे ही भारत जीता तो विराट ने पहले रोहित का पैर फिर पीठ थपथपाई और दोनों खिलाड़ी गले लग गए।
इस मैच के दौरान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने जमकर मस्ती की। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में आरसीबी के लिए साथ खेलते हैं और काफी मजाक करते हैं, लेकिन इस मैच में दोनों अपने देश के लिए खेल रहे थे। विराट ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली, लेकिन मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि, दोनों ने आपस में मस्ती-मजाक करने का समय निकाल लिया।
भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहला मैच हारने के बाद भारत की यह वापसी शानदार है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल भारत के नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारे हैं।
अभिनेता विजय देवरकोंडा भी यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे। क्रिकेट के प्रति उनका लगाव बचपन से रहा है। अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया था कि बचपन में वह छुपकर रेडियो में क्रिकेट मैच की कमेंट्री सुनते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *