• May 3, 2024 11:02 pm

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मतदान खत्म, 64.86 प्रतिशत हुई वोटिंग

05  दिसंबर 2022 |  भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान सोमवार को दोपहर तीन बजे समाप्त हो गया। दोपहर तीन बजे तक यहां 64.86 फीसदी वोटिंग हुई। दोपहर एक बजे तक 50.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। तीन बजते ही मतदान केंद्रों में गेट बंद कर दिया गया है। मतदान का अंतिम समय तीन बजे तक था। जिससे 3 बजे तक मतदान परिसर में प्रवेश ले चुके मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्‍कर है। हालांकि इस सीट पर सात प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस उम्‍मीदवार सावित्री मंडावी, भाजपा प्रत्‍याशी ब्रम्‍हानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम वोट डालने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा किया।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कोड़ेकुर्सी मतदान केंद्र में ईवीएम में खराब

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी है, लेकिन कोड़ेकुर्सी मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबर आ रही है। ईवीएम में खराबी के चलते 1 घंटे तक बाधित मतदान रहा मतदान। ईवीएम को ठीक करवाकर अधिकारियों ने मतदान सुचारू रूप से शुरू कराया।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कलेक्‍टर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी व कांकेर कलेक्टर डा प्रियंका शुक्ला चारामा के संगवारी मतदान केंद्र पहुंची। यहां उन्‍होंने मतदान कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कलेक्‍टर प्रियंका शुक्ला ने कहा, लोगों में मतदान को लेकर उत्‍साह देखा जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपयुक्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था है। इसके साथ ही दिव्‍यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। मतदाता मित्र ऐसे मतदाताओं की मदद कर रहे हैं। पिछली बार इस सीट पर लगभग 77-78 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, लेकिन इस बार के अंतिम आंकड़े शाम पांच बजे तक मिल पाएंगे। इसी बीच उन्‍होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *