• May 19, 2024 9:03 pm

डेब्यू मैच के लिए 3 साल इंतजार किया, धोनी ने मौका देकर सुपरस्टार बना दिया

07 अप्रैल 2023 |  ऋतुराज पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं| लेकिन उनके लिए आईपीएल का सफर आसान नहीं रहा है| उन्हें साल 2017 में ही आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया था| लेकिन डेब्यू के लिए इस बल्लेबाज को 3 साल तक इंतजार करना पड़ा, तब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने इन्हें अपनी टीम में ले लिया था| लेकिन खेलने का मौका नहीं दिया | साल 2019 में जब चेन्नई ने इन्हें अपने साथ जोड़ा तब उन्हें उम्मीद थी कि शायद यहां डेब्यू का मौका मिले, लेकिन सीएसके ने भी उन्हें एक साल बेंच पर बिठाए रखा| साल 2020 में उनके लिए सब कुछ बदलने वाला था, 2020 में सीएसके की ओर से ऋतुराज को डेब्यू का मौका मिला और इस बल्लेबाज ने इसे दोनों हाथों से लपका|

IPL 2023 के पहले मैच में शतक से चूके

ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल के उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली। दुर्भाग्यवश गायकवाड़ अपने दूसरे आईपीएल शतक से 8 रन दूर रह गए। वह मैराथन पारी टीम के काम ना सकी। अभी तक खेले दो मुकाबले भी गायकवाड दो अर्धशतक मार चुके हैं। दूसरा पचासा गायकवाड ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ बनाया था। दो मैचों में उनके अभी 149 रन है और बैटर्स की लिस्ट में इस सीजन नंबर वन पर है| फिलहाल ऑरेंज कैप भी गायकवाड के सिर पर है|

एक ओवर में जड़ चुके हैं 7 छक्के

एक बार में 6 छक्के लगाने वाले तो दुनिया में कई बल्लेबाज हैं| लेकिन ऋतुराज गायकवाड एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम एक ओवर में सर्वाधिक 7 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है| पिछले साल घरेलू सीजन में उन्होंने 1 ओवर में 7 छक्के लगाए थे| टैलेंटेड बल्लेबाज को नेशनल टीम में अब तक एक वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है|

लेकिन इस स्तर पर वह ज्यादा कामयाब ना हो सके| आने वाले दिनों में अगर वह अपनी बल्लेबाजी में और सुधार करते हैं| छोटी-छोटी खामियों को कम करने का प्रयास करते हैं तो यह 25 साल का लड़का आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम हो जाएग|

ऋतुराज गायकवाड ने अब तक आईपीएल के 36 मैचों में लगभग 38 की औसत से 1207 रन बनाए हैं| जिसमें उनका स्ट्राइक रेट लगभग 101 किसका रहा है| छोटे से आईपीएल करियर में उनके नाम एक शानदार शतक और 10फिफ्टी है| जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रहा है|

सोर्स :- ” पत्रिका”                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *