• May 18, 2024 4:35 pm

फॉग हटाने के लिए होगा पानी का छिड़काव-अलीगढ़ में बढ़ रहे प्रदूषण से निपटने को नगर निगम ने शुरू की तैयारी, कूड़ा जलाने पर लगेगा जुर्माना

16  नवम्बर 2021| एनसीआर से लगे अलीगढ़ में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे निपटने के लिए नगर निगम शहर की मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव कराएगी। निगम की ओर से कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी हर दिन इसमें जुटेंगे और सैनेटाइजर मशीनों और छिड़काव टैंकरों के जरिए धूल भरी सड़कों के किनारे पानी छिड़केंगे। इसके साथ ही डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों से भी पानी डाल कर धूल हटाई जाएगी।

कूड़ा जलाने पर लगेगा जुर्माना, कंट्रोल रूम शुरू

वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम ने महानगर में कूड़ा जलाने पर रोक लगा दी है। अगर कूड़ा जलाते कोई मिला तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। नगर आयुक्त ने सभी टीमों को अलर्ट कर दिया है, जो शहर के अंदर कूड़ा जलाने वालों पर नजर रखेंगे। नगर निगम की ओर से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। प्रदूषण के बारे में यहां आने वाली शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। लोग नगर निगम के कंट्रोल रूम 7500441344 पर 24 घंटे में कभी भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

लापरवाही की तो होगी सख्त कार्रवाई

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि वायु प्रदूषण से शहर को निजात दिलाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए समीक्षा बैठक कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। इस काम में लगभग 25 कर्मचारियों की टीम लगाई गई है। ये मंगलवार सुबह से ही महानगर में पानी के छिड़काव का काम शुरू कर देंगे। वायु प्रदूषण कम करने के लिए पूरे शहर में पांच सैनेटाइजर मशीन, पांच छिड़काव टैंकर, तीन सीवर जैटिंग मशीन, एक वाशिंग मशीन को लगाया गया। इन मशीनों पर कार्य करने के सभी 25 कर्मचारी टीम में बंटकर काम करेंगे। यह टीमें डिवाइडरों की रोड स्वीपिंग मशीन से धूल हटाने से लेकर स्पै मशीनों से पेड़-पौधों पर जमी पुरानी धूल को भी हटाएंगी।

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने इस काम में अधिकारियों के स्तर से नजर रखी जाएगी और समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही नजर आई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source :-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *