• April 24, 2024 3:33 am

मौसम-हिमाचल में दो एनएच और 15 संपर्क मार्ग अब भी बंद, रोहतांग में बर्फ देखने उमड़े सैलानी

21 अक्टूबर 2021 | राज्य में नेशनल हाईवे-3 दारचा से सरचू और एनएच-505 लोकसर से ग्रांफू तक बंद होने के कारण यातायात बाधित है। लाहौल-स्पीति में 10 और कुल्लू में कुल पांच संपर्क मार्ग बुधवार को भी बंद रहे।  वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में एनएच-5 दो दिन बाद  यातायात के लिए बहाल हो गया है।हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद दो नेशनल हाईवे और 15 संपर्क मार्ग अब भी बंद हैं। राज्य में नेशनल हाईवे-3 दारचा से सरचू और एनएच-505 लोकसर से ग्रांफू तक बंद होने के कारण यातायात बाधित है। लाहौल-स्पीति में 10 और कुल्लू में कुल पांच संपर्क मार्ग बुधवार को भी बंद रहे। वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में एनएच-5 दो दिन बाद बुधवार को यातायात के लिए बहाल हो गया है। इससे पूह, काजा और लाहौल स्पीति जाने वाले हजारों लोगों को राहत मिली है। हिमाचल में आगामी तीन दिन मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। सूबे में 24 और 25 अक्तूबर को तूफान की चेतावनी है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक दर्ज किया है। किसानों के पास धान की कटाई के लिए दो दिन का समय रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 24 को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और ऊना में तूफान आने का पूर्वानुमान है। इसके बाद 25 को बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांग़ड़ा,  कुल्लू, मंडी, शिमला और ऊना में तूफान आने का अनुमान है। वहीं, बुधवार को बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ से लदी चोटियों को निहारने रोहतांग पहुंचे।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान 
केलांग -1.3  शिमला 12.4, सुंदरनगर 11.8, भुंतर 9.5, कल्पा 7.1, धर्मशाला 15.0, ऊना 16.4, नाहन 17.3, पालमपुर 12.3, सोलन 11.3, मनाली 5.5, कांगड़ा 15.4, मंडी 11.6, बिलासपुर 15.5, हमीरपुर 14.0, चंबा 12.0, डलहौजी 13.0, कुफरी 12.2 और पांवटा साहिब 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

शहरों का अधिकतम तापमान 
केलांग 13.4, डलहौजी 17.9, चंबा 28.2, धर्मशाला 24.6, कांगड़ा 29.0, भुंतर 27.5, हमीरपुर 28.9, ऊना 31.6, सुंदरनगर 30.1, बिलासपुर 32.0, कल्पा 18.4, शिमला 22.6, सोलन 28.0 और नाहन 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

Source :- अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *