• May 19, 2024 6:38 pm

रोते-बिलखते अमेरिका की तस्वीरें… अपनों के आगे बेबस दुनिया का ‘सुपरपावर’

26 मई 2022 | अमेरिका अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी में जो लोग मारे गए हैं, वे सभी एक ही कक्षा में थे। टेक्सास जनसुरक्षा विभाग के लेफ्टिनेंट क्रिस्टोफर ओलिवर ने सीएनएन को बताया कि सभी पीड़ित यूवालडी स्थित रॉब एलिमेंट्री स्कूल की चौथी कक्षा में मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि 18 वर्षीय हमलावर साल्वाडोर रामोस भी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया है। जांच में रामोस का कोई आपराधिक या मानसिक बीमारी का कोई इतिहास नहीं मिला है।

टेक्सास प्रांत के गवर्नर ग्रेग ऐबट के मुताबिक बंदूकधारी रामोस ने स्‍कूल पर हमले से कुछ मिनट पहले सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह किसी स्कूल पर हमला करने वाला है। गवर्नर ने कहा कि रामोस ने उवाल्दे स्थित रॉब एलिमेंटरी स्कूल पर हमला करने के लिए एआर-15 बंदूक का इस्तेमाल किया था। गोलीबारी से लगभग आधे घंटे पहले रामोस ने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट लिखी थी। रामोस ने लिखा था कि वह अपनी दादी को गोली मारने जा रहा है। इसके बाद उसने लिखा कि उसने महिला को गोली मार दी। फिर उसने लिखा कि वह एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी करने जा रहा है।

इस हत्‍याकांड से दुखी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश में हथियार संबंधी कानूनों को सख्त बनाने के लिए अमेरिकी सांसदों से भावुक अपील की। उन्होंने पूछा कि साथी सांसदों को यह समझाने में कितना वक्त लगेगा कि ‘यह कार्रवाई का समय है।’ राष्ट्रपति ने गोलीबारी की घटना के बाद शोक में डूबे राष्ट्र को सांत्वना देने की कोशिश की। बाइडन ने कहा, ‘छोटे बच्चों ने देखा कि क्या हुआ। बच्चों ने अपने दोस्तों को ऐसे मरते देखा जैसे वे किसी युद्ध के मैदान में हों। किसी बच्चे को खोना ऐसा है जैसे की आपकी आत्मा का एक हिस्सा चीर दिया गया हो….।’ उधर, टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने उल्‍टा राग अलापा और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षकों के पास हथियार होने चाहिए।

टेक्‍सास के स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद प्रियंका चोपड़ा, सेलेना गोमेज, टेलर स्विफ्ट, आर माधवन जैसी फिल्मी दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने अमेरिका में सख्त शस्त्र कानून की आवश्यकता जतायी है। दुनियाभर की मशहूर फिल्मी हस्तियों ने अमेरिकी सरकार से आग्रह किया कि देश में बड़े पैमाने पर सामने आ रहीं गोलीबारी की घटनाओं पर लगाम लगाने का समाधान तलाश करें। घटना पर रोष व्यक्त करते हुए अभिनेत्री सेलेना ने कहा कि अगर बच्चे स्कूल में ही सुरक्षित नहीं हैं तो वे कहां सुरक्षित होंगे।

अमेरिका के स्कूलों और कॉलेजों में पिछले कुछ वर्षों के दौरान गोलीबारी और हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। लेकिन 1999 में कोलोराडो के कोलंबिन हाई स्कूल में हुई घटना के बाद से ऐसे मामलों में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। sसांता फ़े हाई स्कूल, मई 2018 अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन इलाके के एक हाई स्कूल में 17 साल के एक युवक ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर छात्र थे। मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल, फरवरी 2018 अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के पार्कलैंड में एक स्कूल में हुए हमले में 14 छात्रों और स्टाफ के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। कोलंबिन हाई स्कूल, अप्रैल 1999 अमेरिका के कोलोराडो के लिटलटन में स्कूल के दो छात्रों ने अपने 12 साथियों और एक शिक्षक की हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया।

Source;-“नवभारत टाइम्स 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *